MP : शिप्रा नदी में गिरी पुलिस की गाड़ी, थाना प्रभारी की मौत

By Anuj Kumar | Updated: September 7, 2025 • 9:54 AM

उज्जैन। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। शिप्रा नदी के बड़े पुल से गुजर रही पुलिस की गाड़ी अचानक नदी में गिर गई। कार में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी (Three Policeman) सवार थे। रेस्क्यू टीम ने थाना प्रभारी का शव बरामद कर लिया है, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है।

रात 9:30 बजे हुआ हादसा

यह दुर्घटना शनिवार रात लगभग 9:30 बजे हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। शिप्रा नदी के तेज बहाव के बीच कार डूब गई और उसमें सवार पुलिसकर्मी बह गए।

महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग थे कार में

गाड़ी में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला पुलिसकर्मी आरती पाल मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। कई घंटों की खोजबीन के बाद थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मंगलनाथ क्षेत्र से बरामद हुआ। वहीं, एसआई और महिला पुलिसकर्मी का अभी तक पता नहीं चल सका है।

उफनती नदी से बढ़ी मुश्किलें

सूचना मिलते ही NDRF और (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और धारा बेहद तेज है, जिसकी वजह से बचाव अभियान को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह हुई पुष्टि

रात में पुलिस वाहन नदी में गिरने की आशंका तब पक्की हुई, जब सुबह तीनों पुलिसकर्मियों के फोन स्विच ऑफ मिले और उनकी आखिरी लोकेशन घटना स्थल के पास दर्ज हुई। इसके बाद थाना प्रभारी का शव मिलने पर हादसे की पुष्टि हो गई। बाकी दोनों पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है

उज्जैन में बहने वाली नदी कौन सी है?

उज्जैन शहर शिप्रा नदी के तट पर स्थित है. यह नदी मध्य प्रदेश राज्य से होकर बहती है और उज्जैन शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. शिप्रा नदी को ‘मोक्षदायिनी’ भी कहा जाता है और इसी नदी के किनारे सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है. 

शिप्रा नदी किसकी बहन है?

उद्गम: शिप्रा (क्षिप्रा), मध्य प्रदेश में चंबल नदी की सहायक नदी है जो मालवा पठार से होकर प्रवाहित होती है। इसका उद्गम विंध्य पर्वतमाला में काकरी-टेकड़ी नामक पहाड़ी से होता है, जो धार के उत्तर में और उज्जैन के पास स्थित है। प्रमुख सहायक नदियाँ: खान और गंभीर।

Read More :

# Madhya pradesh news # NDRF news # SDRF news # Ujjain news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Shipra River news #Three Policeman news