मायावती ने ईवीएम में लगाया धांधली का आरोप
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बगैर गुरुवार को उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए बसपा के प्रत्याशियों को हराया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और देश की सभी विपक्षी पार्टियां यही चाहती हैं कि सभी छोटे-बड़े चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। वर्तमान सरकार के रहते तो यह संभव नहीं लगता लेकिन उम्मीद है कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो फिर बसपा के भी अच्छे दिन लौट आएंगे।
यूपी में बसपा एक ही पार्टी है जो अंबेडकरवादी : मायावती
मायावती ने कहा कि यूपी में बसपा एक ही पार्टी है जो अंबेडकरवादी है। आज बसपा को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछड़ों के वोटों को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने दलितों-पिछड़ों को स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं और पार्टियों से सावधान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठन और पार्टियां बनी हैं। उनका बहुजन समाज से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी के इशारे पर बसपा को कमजोर करने वाले स्वार्थी संगठनों और पार्टियों के नेता भले ही सांसद-मंत्री बन जाएं, लेकिन इनसे इस वर्ग का कोई भला नहीं होने वाला है।
असल में जातिवादी पार्टियों के हाथों में खेल रही हैं पार्टियां
बसपा प्रमुख ने कहा कि कुछ दलित संगठनों और पार्टियों का इस्तेमाल बसपा को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों को गुमराह करने की कोशिशें हो रही हैं। असल में बसपा को मजबूत होता देख जातिवादी पार्टियां दुखी हैं। विशेषकर दलित वर्ग से जुड़े संगठनों और पार्टियों को सक्रिय करके उनके कार्यक्रम करके दलितों को गुमराह करने में लगी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि ऐसे अवसरवादी संगठन या पार्टियां असल में जातिवादी पार्टियों के हाथों में खेल रही हैं। ये बसपा के भोले भाले लोगों को अपने संगठनों से जोड़ने के लिए अपनी बैठक में मान्यवर कांशीराम और मेरा (मायावती का) नाम ले रहे हैं।
पार्टी के प्रत्याशियों को हराया जा रहा : मायावती
मायावती ने आरोप लगाया कि ईवीएम में धांधली कराकर उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को हराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा और सारी विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि देश में सारा चुनाव बैलेट पेपर से हो। बसपा सुप्रीमो ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि इस पर देश में राजनीति हो रही है, जो नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं उसमें कभी भी ईवीएम की विदाई हो सकती है। जब बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो बसपा के भी अच्छे दिन लौट आएंगे।
- Latest Hindi News : जीएसटी सुधार आज से लागू पीएम ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
- Breaking News: Visa: चीन ने लॉन्च किया नया K वीजा
- Hindi News: 40% जीएसटी; आज से ‘सिन गुड्स’ होंगे और महंगे
- Latest Hindi News : चीन के पास अब दुश्मन का रडार उड़ाने वाली घातक मिसाइल
- Hindi News: वैष्णो देवी और विंध्याचल धाम में नवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गूंज रही ‘जय माता दी’ की जयकार