एक घंटे तक सचिन पायलट और अशोक गहलोत में हुई बातचीत
राजस्थान में कांग्रेस के लिए राहत की खबर है। यहां के दो बड़े नेताओं के बीच पिछले काफी समय से चल रहा आपसी तनाव अब खत्म होता नजर आ रहा है। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जिन्होंने शनिवार को जयपुर में मुलाकात की। इस दौरान सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को अपने पिता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
सामान्य नहीं रहे थे सचिन पायलट और गहलोत के रिश्ते
दरअसल 2020 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद सचिन पायलट और गहलोत के रिश्ते सामान्य नहीं रहे थे। बीते कुछ सालों में दोनों के बीच इस तरह की यह पहली सार्वजनिक मुलाकात है। बताया जा रहा है कि उनकी ये मुलाकात एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। अशोक गहलोत औऱ सचिन पायलट से इस मुलाकात से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर शेयर किए और मुलाकात की जानकारी दी।
गहलोत ने कही यह बात
अशोक गहलोत ने इस मुलाकात का एक वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव सचिन पायलट ने आवास पर मुलाकात कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आगे लिखा, मैं और राजेश पायलट 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे और लगभग 18 साल तक साथ में सांसद रहे। उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें आज भी बना हुआ है। उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा।
सचिन ने क्या कहा?
सचिन पायलट ने भी इस मुलाकात की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा, आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मेरे पिता राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर 11 जून को दौसा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें शामिल होने के लिए निवेदन किया। उल्लेखनीय है कि 2020 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद पायलट व गहलोत के रिश्ते सामान्य नहीं रहे। बीते कुछ वर्षों में दोनों के बीच इस तरह की यह पहली सार्वजनिक मुलाकात है।
- आज का Rashifal 16 सितम्बर 2025 | सभी राशियों का फल जानें
- Breaking News: Navratri: शारदीय नवरात्रि 2025: तिथि और पूजा-विधि
- Breaking News: Drone: पोलैंड के बाद अब रोमानिया में रूसी ड्रोन
- Breaking News: Floods: पाकिस्तान के लाहौर में बाढ़
- News Hindi : तेलंगाना पुलिस और आईपीएफ के बीच पुलिस सुधार परियोजना पर समझौता