National : प्रीति जिंटा ने खाटूश्यामजी के किए दर्शन, टीम की जीत की कामना

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 2:01 PM

बॉलीवुड की मशहूर और हरदिलअजीज अभिनेत्री प्रीति जिंटा मंगलवार को श्याम दर्शन के लिए खाटूश्यामजी पहुंची। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने खाटूश्यामजी मंदिर में भोग आरती के दर्शन कर देश की खुशहाली व अपनी आइपीएल टीम की जीत की कामना की।

बॉलीवुड की मशहूर और हरदिलअजीज अभिनेत्री प्रीति जिंटा श्याम दर्शन के लिए खाटूश्यामजी पहुंची। मंदिर में प्रीति जिंटा ने भोग आरती के दर्शन कर देश की खुशहाली व अपनी टीम की जीत की कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने प्रीति जिंटा को बाबा श्याम की पूजा करवाई। दर्शन के दौरान कतार में खड़े भक्तों का हाथ जोड़कर प्रीति जिंटा ने अभिवादन किया। इसके बाद अभिनेत्री प्रीति जिंटा मंदिर कमेटी कार्यालय गई जहां उन्होंने भोग प्रसाद ग्रहण किया।

प्रीति जिंटा के संग प्रशंसकों ने ली सेल्फी

इस दौरान कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सहित अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने प्रीति जिंटा का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व चांदी का निशान भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान अभिनेत्री के साथ कई लोगों ने सेल्फी भी ली।

सालासर बालाजी दर्शन के लिए रवाना हुईं प्रीति जिंटा

गौरतलब है कि 18 मई को जयपुर में आयोजित आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था, जिसमें पंजाब विजयी हुई थी। वहीं ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के इस शानदार प्रदर्शन से प्रीति जिंटा काफी खुश हैं। इसके बाद अभिनेत्री सालासर बालाजी दर्शन के लिए रवाना हो गई।

फिल्म ‘लाहौर 1947′ से वापसी करेंगी प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रीति जिंटा लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं।

Read more : भारत के खिलाफ प्रस्ताव ला रहे पाकिस्तान को 3 देशों ने दिया झटका

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews