Haryana में शराब और बीयर के बढ़े दाम…

By Surekha Bhosle | Updated: June 12, 2025 • 11:05 AM

हरियाणा से शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. देशी और अंग्रेजी दोनों तरह के शराब के शौकीनों को पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। हरियाणा में आज यानी गुरुवार से नई एक्साइज पॉलिसी के तहत देसी शराब पर 15 रुपये तो वहीं, अंग्रेजी शराब की बोतल पर 50 रुपये तक बढ़ गए है. बीयर के दामों में भी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी गई है. बढ़े हुए दामों से राज्य सरकार की आमदनी में बढ़ोतरी देखी जाएगी

हरियाणा में नई आबकारी नीति बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई है. नई नीति के आने से शराब के दामों पर भारी इजाफा हो गया है। पहले जहां देसी शराब की बोतल 175 रुपये की मिलती थी अब उसका दाम बढ़कर 190 तक पहुंच गया है. वहीं, भारत में बनने वाली सुपर प्रीमियम वर्ग में शराब की बोतल अब 3100 रुपये की जगह 3150 रुपये की मिलेगी. इस वर्ग में शराब के दामों में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सुपर डीलक्स बोतलों का बढ़ा 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक दाम

40 प्रतिशत महंगी हुई बीयर

Read more: Hyderabad News : मासूम बच्ची के ऊपर सो गया शराबी पिता, बच्ची की मौत

#Haryana Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार