वाट फो मंदिर में प्रधानमंत्री मोदीजी करें दर्शन

By digital@vaartha.com | Updated: April 4, 2025 • 11:29 AM

वहां है भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने थाईलैंड की प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मोदी वाट फो मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा के दर्शन करेंगे.

वाट फो मंदिर जाएंगे मोदी : 

वाट फो मंदिर थाईलैंड का एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा है. यह थाईलैंड की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा है. इस मंदिर में प्रवेश करने की एक विशेष ड्रेस कोड होता है, जिसमें पुरुषों के लिए पैंट और पूरी बाजू की शर्ट, महिलाओं के लिए घुटने से नीचे तक के कपड़े शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस मंदिर में जाकर देश की खुशहाली की कामना करेंगे. प्रधानमंत्री इस मंदिर में दर्शन से दुनिया को भगवान बुद्ध के संदेश प्रचारित करेंगे.

मोदी कर रहे हैं शास्त्रों का अनुसरण : 

धर्म शास्त्रों में लिखा है कि जिस देश का राजा धर्म की मुताबिक आचरण करेगा, उस देश की प्रजा सदैव सुखी रहेगी और देश खुशहाल रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी पहले भी अलग-अलग देशों के साथ भारत के अनेकों प्राचीन मंदिरों एवं धर्म स्थानों पर देश की खुशहाली के लिये यात्रा कर चुके हैं.

लेटी हुई अवस्था में दिया बुद्ध ने आखिरी संदेश :

 भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा को महापरिनिर्वाण मुद्रा भी कहा जाता है. यह भगवान बुद्ध के जीवन के अंतिम चरण उनके देह त्यागने की अवस्था मानी जाती है. यह अवस्था दुनिया को शांति, ज्ञान और निर्माण का संदेश देती है. भगवान बुद्ध ने विषैला भोजन खाने के बाद इस अवस्था में जमीन पर लेटकर अपने शरीर का त्याग किया था. बुद्ध ने अपना आखिरी संदेश इसी रूप में दिया था.

बुध की लेटी प्रतिमा का महत्व : भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा अक्सर पश्चिम दिशा की ओर लेटी हुई पाई जाती है. वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा की ओर लेटी हुई बुद्ध प्रतिमा से घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है.

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews