National : नया उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया शुरू, जल्द आएगी तारीख

By Anuj Kumar | Updated: July 23, 2025 • 1:15 PM

आयोग का कहना है कि गृह मंत्रालय से जानकारी मिली है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस पद पर चुनाव के लिए हमारी ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी ही चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी।चुनाव आयोग ने देश का नया उपराष्ट्रपति चुनने के लिए इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

22 को ही उपराष्ट्रपति पद रिक्त होने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था

आयोग का कहना है कि गृह मंत्रालय से जानकारी मिली है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस पद पर चुनाव (Election) के लिए हमारी ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी ही चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। होम मिनिस्ट्री की ओर से 22 जुलाई यानी सोमवार को ही उपराष्ट्रपति पद रिक्त होने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

आर्टिकल 324 के तहत उपराष्ट्रपति के निर्वाचन का कार्य चुनाव आयोग करता है

चुनाव आयोग ने लिखा, ‘आर्टिकल 324 के तहत उपराष्ट्रपति के निर्वाचन का कार्य चुनाव आयोग करता है। इसका निर्देशन राष्ट्रपति की ओर से किया जाता है। चुनाव आयोग ने अब उपराष्ट्रपति (Vice President) के इलेक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। अभी इसकी तैयारी चल रही है और उसे पूरा करने के बाद जल्दी ही इलेक्शन की डेट का ऐलान किया जाएगा।’ आयोग ने कहा कि इलेक्शन की तारीख का ऐलान करने से पहले हम कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक है- इलेक्टोरल कॉलेज तैयार करना। इसके तहत लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को मिलाकर एक वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के नामित सदस्यों को भी वोटिंग का अधिकार होता है

उपराष्ट्रपति को कौन हटा सकता है?

भारतीय संसद के पास भारत के उपराष्ट्रपति को हटाने की शक्ति है

उपराष्ट्रपति से बड़ा पद किसका है?

इसे सुनेंOrder of Precedence यानी देश में वरियता क्रम में सबसे ऊंचा स्थान राष्ट्रपति का है. देश में सबसे ऊंचा दूसरा स्थान उपराष्ट्रपति और तीसरा स्थान प्रधानमंत्री का है. राज्यपाल का पद चौथे और पूर्व राष्ट्रपति का पद पांचवें स्थान पर है.

Read more : Delhi : गोल्ड मेडल विनर को दिए जाएंगे 7 करोड़ और सरकारी नौकरी : रेखा

# Breaking News in hindi # Election news # Hindi news # Jagdeep Dhankhar news # Latest news # Vice President news # Voter list news # Voting news