PU University : पूर्वांचल यूनिवर्सिटी परिसर की सेमेस्टर परीक्षा 2025 का मूल्यांकन शुरू

By digital@vaartha.com | Updated: April 29, 2025 • 4:27 PM

उत्तर प्रदेश। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मंगलवार को विधिवत पूजन के उपरांत प्रारंभ कराया। पूर्वांचल University की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डा. संजीव गंगवार, श्रीमती जया शुक्ला, डॉ. अजय मौर्या, डॉ. अनीष, डॉ. पंकज को मूल्यांकन हेतु उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर सुचितापूर्ण मूल्यांकन करें।

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दिए दिशा-निर्देश

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन एवं उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में समर्थ पोर्टल का उपयोग करते हुए यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु समन्वयक मूल्यांकन डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह एवं मूल्यांकन समिति डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव एवं सत्यम उपाध्याय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के उपकुलसचिव ने कहा – पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ

उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ है और मई के द्वितीय सप्ताह तक संचालित होनी है, जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न होती जा रही हैं उन पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी होता रहेगा जिससे परीक्षा समाप्त होने के उपरांत समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. अजय द्विवेदी(प्रोफेसर) (डीन, प्रबंधन अध्ययन संकाय) आदि उपस्थित रहे।

जल्द घोषित होगा परिणाम

स्वतंत्र वार्ता से बातचीत के दौरान परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मूल्यांकन होने के बाद जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews pu PU University purvanchal university trendingnews