Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ अब भी जारी

By digital | Updated: May 15, 2025 • 10:21 AM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने फैसला कर लिया है कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से साफ कर देना है। सुरक्षाबल लगातार पूरे प्रदेश में आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान चला रहे हैं और एनकाउंटर में आतंकियों को ढ़ेर कर रहे हैं। अब गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है।

त्राल इलाके में जारी है मुठभेड़

दरअसल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हो रही है। ये इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने जारी किया बयान

शोपियां में तीन आतंकी ढ़ेर

इससे पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी लश्कर-तैयबा के थे।  भारतीय सेना ने बताया है कि इन आतंकियों को ऑपरेशन केलर के तहत आतंकी संगठन के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। 

Read: More: Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #security forces and terrorists bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews