Punjab : पति को प्रेमी से मरवा दिया, फिर दहाड़े मारकर रोई पत्नी

By Kshama Singh | Updated: June 14, 2025 • 2:43 PM

पत्नी समेत पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाब के फाजिल्का जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अबोहर में पत्नी ने अपने पति को प्रेमी से मरवा दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह अबोहर निवासी एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में गुरु कृपा आश्रम के सामने पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का संदेह जताया।

छोटे-छोटे बच्चों का पिता था मृतक

मृतक दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता था। पुलिस ने जांच शुरू की पता चला कि पति को पत्नी ने ही अपने दो साथियों की मदद से मरवा दिया। जम्मू बस्ती निवासी कुलदीप सिंह (35) लक्कड़ की ढुलाई का काम करता था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात करीब नौ बजे उसे किसी ने फोन किया, वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया, लेकिन पूरी रात वापस नहीं आया सुबह उसका शव सीड फार्म रोड पर गुरु कृपा आश्रम के सामने पड़ा मिला।

कुलदीप की हत्या के पीछे था पत्नी का हाथ

शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को तब शक हुआ, तब जांच में कुलदीप सिंह की नाक से खून बह रहा था और शरीर पर कुछ चोटों के निशान थे जिसके आधार पर जांच की, परिवार से पूछताछ की तो मामले की परत खुलती चली गई। पुलिस ने जांच की, तो सामने आया कि कुलदीप की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का ही हाथ था। उसने अपने प्रेमी और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस समय शव मिला तो पत्नी मौके पर सबसे अधिक फूट-फूटकर विलाप कर रही थी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime death story latestnews Love story punjab trendingnews