व्लादिमीर पुतिन ने की मोदी से फोन पर बातचीत,कहा दोषियों को मिलनी चाहिए सजा

By digital | Updated: May 5, 2025 • 7:37 PM

5 मई 2025 को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत की और पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। व्लादिमीर पुतिन ने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस का पूर्ण समर्थन दोहराया।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुतिन को भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। क्रेमलिन ने पुष्टि की कि पुतिन ने यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विजय दिवस’ की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं भी दीं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews modi pahalgamattack pakistan putin trendingnews