Entertainment : राघव चड्ढा ने की फैमिली प्लानिंग पर बात, कहा-जल्द देंगे गुड न्यूज

By Kshama Singh | Updated: August 3, 2025 • 3:52 PM

ऑडियंस को खुश कर देने वाला दिया जवाब

कपिल शर्मा का शो ग्रेट इंडियन कपिल शो (Kapil Show) का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है। हाल में शो पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और उनके पति, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ पहुंची थीं। शनिवार को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने कपल से लेकर फैमिली प्लानिंग, पहली मुलाकात और शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की। इस दौरान राघव चड्ढा ने पेरेंट्स बनने के सवाल पर जो जवाब दिया उसने ऑडियंस को खुश कर दिया

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने ‘जीजू’ कहकर पुकारा

एपिसोड की शुरुआत में जैसे ही राघव मंच पर नंगे पैर आए, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने उन्हें मजाक में ‘जीजू’ कहकर पुकारा। इसी बीच कपिल ने अपनी शादी का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां ने पत्नी गिन्नी को देखते ही दादी बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी। इसके बाद कपिल ने राघव और परिणीति से पूछा कि क्या उनके साथ भी ऐसा कुछ हुआ?

परिणीति रह गईं हैरान

इस पर राघव ने तुरंत जवाब दिया, ‘देंगे आपको, देंगे, गुड न्यूज़ जल्दी देंगे।’ इस पर परिणीति हैरान रह गईं और मुस्कुरा उठीं। फिर राघव ने आगे कहा, ‘देंगे, कभी तो देंगे ही।’ राघव और परिणीती की इस फैमिली प्लानिंग बातचीत ने माहौल बना दिया।

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

बातचीत के दौरान परिणीति ने बताया कि उनके भाई पहले से ही राघव के फैन थे और वह राघव को लंदन के एक इवेंट में पहली बार मिली थीं। जैसे ही दोनों की मुलाकात हुई, राघव ने उन्हें अगले दिन ब्रेकफास्ट डेट के लिए बुला लिया। हालांकि इस डेट पर दोनों के साथ 15 लोग और भी थे।

गूगल पर किया था सर्च

परिणीति ने बताया कि पहली मुलाकात के बाद ही उन्हें राघव को देखकर शादी का एहसास हुआ। वहीं राघव ने इसे ‘लव एट फर्स्ट साइट’ बताया और खुलासा किया कि ब्रेकफास्ट डेट के बाद परिणीति ने गूगल पर उनकी उम्र, मैरिटल स्टेटस, और सांसद की जिम्मेदारियों तक सर्च की थी। परिणीति ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने गूगल पर सबसे जरूरी चीज राघव की हाइट देखी थी क्योंकि वह चाहती थीं कि उनका पार्टनर उनसे लंबा हो।

राघव की सैलरी कितनी होती है?

राज्यसभा सांसद के रूप में राघव चड्ढा को मासिक वेतन लगभग ₹1,00,000 और भत्तों सहित कुल राशि लगभग ₹2,00,000 से ₹2,50,000 के बीच प्राप्त होती है। इसके अलावा उन्हें आवास, यात्रा भत्ता और अन्य संसदीय सुविधाएँ भी मिलती हैं।

राघव चड्ढा की बीवी का क्या नाम है?

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से विवाह किया है। इन दोनों की शादी सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी, जिसमें कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियाँ शामिल हुई थीं।

राघव चड्ढा कौन हैं?

वे आम आदमी पार्टी के नेता, चार्टर्ड अकाउंटेंट और राज्यसभा सांसद हैं। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके राघव चड्ढा ने राजनीति में युवाओं का प्रतिनिधित्व किया है और वित्त, शासन और पारदर्शिता जैसे विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य करते हैं।

Read Also : Entertainment : कुली के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आमिर खान, छुए रजनीकांत के पैर

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews Celebrity Interview Kapil Sharma Show Netflix India Parineeti Chopra Raghav Chadha