Bihar : राहुल गांधी आज बिहार में, गयाजी और राजगीर में करेंगे संवाद

By Anuj Kumar | Updated: June 6, 2025 • 9:32 AM

राहुल गांधी दिल्ली से गयाजी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वे राजगीर (नालंदा) में पार्टी की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ संवाद भी करेंगे. वहीं, गयाजी में महिलाओं से संवाद करेंगे.

पटना. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे राजगीर (नालंदा) में पार्टी की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ संवाद भी करेंगे. वहीं, गयाजी में महिलाओं से संवाद करेंगे. राहुल गांधी दिल्ली से गयाजी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां से सबसे पहले माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर (गया) जाएंगे.

गया से जायेंगे राजगीर

गहलौर में स्थित दशरथ मांझी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी दोपहर 12 बजे राजगीर के कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. वहां पार्टी की ओर से संविधान सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कांग्रेस नेता के अति पिछड़ा वर्ग के लोगों और छात्रों के साथ संवाद करने का भी कार्यक्रम है. राजगीर से लौटने के बाद राहुल गया जी में महिलाओं से संवाद करेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे.

एक माह में पांचवां बिहार प्रवास

इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी रहेंगे. राहुल इससे पहले दरभंगा में दलित छात्रों के साथ और पटना में बुद्धिजीवियों के साथ संवाद कर चुके हैं. आगामी विधासनसभा चुनाव से पहले इस साल यह उनका पांचवां बिहार दौरा होगा. पिछले महीने दरभंगा में दलित छात्रों से संवाद के लिए वे अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन के साथ हंगामा हो गया था.

Read more : J&K : पहली बार कश्मीर पहुंचेगी वंदे भारत, पीएम आज दिखाएंगे हरी झंडी

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews