Rahul Gandhi के बयान पर बोले Fadnavis: हार की पीड़ा से बौखला गई कांग्रेस

By digital | Updated: June 24, 2025 • 3:57 PM

Rahul Gandhi के बयान पर बोले Fadnavis हार की पीड़ा से बौखला गई कांग्रेस

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के हालिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में अपनी हार से इतनी आहत है कि अब वो तथ्य भूलकर बयानबाजी करने लगी है

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा कि—

“जनता के विश्वास को कुचल कर जो सरकार बनाई जाती है, वह टिकती नहीं। महाराष्ट्र इसका उदाहरण बनेगा।”

Rahul का यह बयान लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार के बाद विपक्षी एकजुटता की कोशिशों के संदर्भ में आया।

Rahul Gandhi के बयान पर बोले Fadnavis: हार की पीड़ा से बौखला गई कांग्रेस

CM Devendra Fadnavis का पलटवार

Devendra Fadnavis ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा—

राजनीतिक विश्लेषण: हार की बौखलाहट या रणनीति?

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि राहुल गांधी के बयान और फडणवीस की प्रतिक्रिया लोकसभा 2024 के बाद की रणनीति का हिस्सा हैं।

Rahul Gandhi के बयान पर बोले Fadnavis: हार की पीड़ा से बौखला गई कांग्रेस

महाराष्ट्र में हालात क्या कह रहे हैं?

राहुल गांधी बनाम Devendra Fadnavis, अभी और गरमाएगा सियासी पारा

Rahul Gandhi और CM Devendra Fadnavis के बीच जारी यह राजनीतिक जुबानी जंग आने वाले विधानसभा चुनावों के पहले सियासी गर्मी को और तेज कर सकती है। जनता अब यह देख रही है कि कौन सिर्फ बयान दे रहा है और कौन जमीनी काम कर रहा है।

2025 Lok Sabha BJP Congress Clash BJP Leader Response Congress Defeat Maharashtra Congress Vs BJP Devendra Fadnavis Fadnavis News Maharashtra Politics Opposition Politics Political Counter Attack Political Reaction Political Statement Today rahul gandhi Rahul Gandhi Attack Rahul Gandhi Tweet