Bihar : वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन आज औरंगाबाद में जनसभा करेंगे राहुल

By Anuj Kumar | Updated: August 18, 2025 • 10:27 AM

बिहार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है, जिसमें तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. आज इस यात्रा का दूसरा दिन है. सुबह 8 बजे औरंगाबाद के कुटुंबा से इसकी शुरुआत होगी. यह पदयात्रा रविवार को सासाराम (Sasaram) लालू यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी. यात्रा के दौरान महागठबंधन नेताओं ने एनडीए (NDA) और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. यह 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी.

आज औरंगाबाद में कार्यक्रम इस प्रकार है:

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर किया हमला

बीते दिन सासाराम से इस वोटर अधिकार यात्रा का आगाज हुआ. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहार में खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है और चबा दिया जाता है. बिहारियों को कमजोर समझने की भूल न करें. बिहारी गरीब है, लेकिन गांव-देहात का बच्चा तीखी मिर्ची का काम करता है. बिहार में बेइमानी नहीं होने देंगे.

राहुल गांधी का उपनाम क्या है?

राहुल गांधी के लिए “पप्पू” उपनाम की उत्पत्ति एक लोकप्रिय भारतीय कॉमेडी शो, “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” से हुई, जिसमें पप्पू नामक एक पात्र को मंदबुद्धि और अपरिपक्व व्यक्ति के रूप में चित्रित किया गया था।


राहुल गांधी के दादा का धर्म क्या था?

उनके दादा, फिरोज गांधी , गुजरात से थे और पारसी वंश के थे।

Read more : Bihar : वोट अधिकार यात्रा से पहले बोले लालू… संविधान मिटने नहीं देंगे

# Aurangabad news # Laloo yadav news # Rahul ganhdi news # Sasaram news # Vote Yatra news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NDA news