मध्यप्रदेश । रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाला एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया। मध्यप्रदेश के सतना जिले की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को धर दबोचा है। उसकी तलाश पांच राज्यों की पुलिस को लंबे समय से थी। आरोपी के पास से होंडा सिटी कार और करीब 8 लाख 60 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
यात्रियों को निशाना बनाने वाला एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया। मध्यप्रदेश के सतना जिले की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को धर दबोचा है। उसकी तलाश पांच राज्यों की पुलिस को लंबे समय से थी। आरोपी के पास से होंडा सिटी कार और करीब 8 लाख 60 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
यात्रियों ने दोस्ती कर करते थे चोरी
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया मुख्य आरोपी दीपक तिवारी (24), निवासी उमरिया, अपने साथी राजू कुशवाहा (26), निवासी मिर्जापुर (प्रयागराज) के साथ ट्रेनों में सफर करते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी के बाद ट्रेन के साथ चलती कार में उतरकर वह स्टेशन से फरार हो जाता था। यही तरीका उसने मानिकपुर, सतना, प्रयागराज, नागपुर, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और हैदराबाद में दोहराया था।
चोरी की कई वारदातों को स्वीकार किया
आरोपी दीपक तिवारी ने पूछताछ में करीब छह चोरियों को कबूल किया है। जीआरपी चौकी सतना में दर्ज चार लाख रुपये के जेवरात, 55 हजार रुपये का जेवरात, जेवरात कीमत 1,70,000 रुपये, जेवरात कीमत 67 हजार रुपये और पायल कीमती 12 हजार रुपये की चोरी का खुलासा किया। इन सभी मामलों में कुल मिलाकर करीब 8 लाख 60 हजार के आभूषण आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए हैं। वहीं, उसके साथी राजू कुशवाहा ने पूछताछ में अपराध क्रमांक 215/25 में की गई चोरी का खुलासा किया है।
एसी चालू कर गाड़ी में फरमा रहा था आराम
मुखबिर से सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने मझगवां क्षेत्र की मिचकुरिन घाटी में घेराबंदी की थी। जहां आरोपी अपनी एसी कार में जंगल सफारी कर रहा था। एसी ऑन कर शांति से बैठे चोरों को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी रेल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन में हुई है।
चोरों को पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
दीपक तिवारी पर मानिकपुर, प्रयागराज, नागपुर, हैदराबाद, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम की पुलिस को शक था, और उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। उसके खिलाफ धारा 379 (चोरी) के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को सतना न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।