Railway News : यह काम करने पर रेलवे देगा 10 हजार रुपए

रेलवे

द्वितीय पुरस्कार 8 हजार और तृतीय पुरस्कार के लिए रूप में मिलेगा 6 हजार रुपए

हैदराबादरेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड), नई दिल्ली सभी भारतीयों के लिए हिंदी में रेल यात्रा वृत्तांत प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। दमरे के अनुसार जिसमें राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है।‌ प्रथम पुरस्कार (एक) 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार (एक), द्वितीय पुरस्कार 8 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार (एक) 6 हजार रुपए, प्रेरणा पुरस्कार (पांच) 4 हजार रुपए प्रत्येक है। रेल यात्रा वृत्तांत हिंदी भाषा में होना चाहिए और मौलिक होना चाहिए तथा न्यूनतम 3000 शब्दों एवं अधिकतम 3500 शब्दों तक होना चाहिए। यह डबल स्पेस में टाइप किया हुआ, चारों तरफ कम-से-कम एक इंच का हाशिया छोड़ा हुआ हो और पृष्ठ संख्या अंकित हो। शब्दों की कुल संख्या लिखी होनी चाहिए।

देना होगा पूरा डिटेल

वृत्तांत के प्रारंभ में एक अलग कागज में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय/निवास का पता, मातृभाषा, मोबाइल नं., ई-मेल, वृत्तांत के शब्दों की संख्या आदि का उल्लेख किया जाना चाहिए। रेलवे की इस योजना में भाग लेने के इच्छुक केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके विरु‌द्ध किसी भी प्रकार का सर्तकता/अनुशासन एवं अपील नियम से संबंधित मामला लंबितं या विचाराधीन नहीं है। जो आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हैं, उन्हें इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ न तो किसी प्रकार का आपराधिक मामला चल रहा है और नहीं वे किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं।

रेलवे

प्रतिभागियों को देना होगा घोषणा पत्र

इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को घोषणा पत्र में यह भी उल्लेख करना होगा कि ‘संबंधित रेल यात्रा वृत्तांत मेरी मौलिक रचना है, इसे किसी अन्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है।’ प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा न.-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली 110002 को भिजवा दें। वृत्तांत की एकल प्रति प्राप्त होने पर प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर मंत्रालय द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *