मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश अब कुछ जिलों में आफत बन गई है। खासकर मंडला, जबलपुर और कटनी में लगातार हुई बारिश (Heavy Rain) से पानी पानी हो गया है और कई इलाकों में पानी भर गया। नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिसके कारण रोड भी बंद हो गए हैं। बारिश के कारण मंडला में नेशनल हाइवे पर पहाड़ से पत्थर गिरने से लंबा जाम लग गया और मंडला-जबलुपर (Mandla-Jabalpur) रोड कुछ घंटों के लिए बंद हो गया।
मंडला में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्तव्यस्त
मंडला में दो दिन से लगातार बारिश ने शुक्रवार को कहर बरपाया। लगभग आधा दर्जन गांव में पानी पहुंच गया। घरों के अंदर लगातार बढ़ते जल स्तर को देखकर लोगों की चिंता बढ़ गई। सुरक्षा के लिए घरों की छत पर लोग पहुंच गए। जानकारी लगते ही पुलिस और एसडीआरइएफ (SDRF) की टीम ने तत्काल मोर्चा संभला और लोगों को रेस्क्यू शुरू किया। गंगोरा, करिया गांव और मधोपुर के मरार टोला से लोगों को घर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बिछिया के मरारटोला में भारी बारिश के कारण लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरईएफ की टीम व पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ यहां पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घर की छत पर फंसे 5 व्यक्तियों को बाहर निकाला।

मंडला जिले में भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 99.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। तहसील मंडला में 67.2 मिमी, नैनपुर में 129.8 मिमी, बिछिया में 154.6 मिमी, निवास में 26.4 मिमी, घुघरी में 81.1 मिमी एवं नारायणगंज में 138.8 मिमी वर्षा आंकी गई है। इस सीजन में पहली बार छोटा रपटा पुल डूबा है। शाम को बारिश थमने के बाद लोग इस विहंग दृश्य को देखने के लिए पहुंचे।
नेशनल हाइवे में पहाड़ से गिर पत्थर लगा जाम
नेशनल हाईवे 30 मंडला से जबलपुर मार्ग के बीच पहाड़ी क्षेत्रों से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर मुख्य मार्ग पर बिखर गए। इससे कुछ समय के लिए मार्ग बंद हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंजनियां के बाइपास व कालपी के पास खेत व तालाब ओवरफ्लो होने के कारण नेशनल हाइवे से दो से तीन फीट ऊपर तक कुछ समय तक पानी रहा।

जान जोखिम में डालकर पुल पार करने का प्रयास, बही कार
औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के मेंढ़ी से पोनिया मार्ग के बीच चिखली ग्राम के समीप इमली नाला पर बने पुल पर हुआ। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे एक कार ग्राम पोनिया से ग्राम मेढ़ी की तरफ जा रही थी। पुल पर पानी होने के बावजूद कार चालक ने जान जोखिम में डालकर कार निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे बह गई। इस दौरान कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पानी कम होने के काद स्थानीय लोगों की मदद व जेसीबी की सहायता से कार को बाहर निकाला।
Read more : Weather : दिल्ली-हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार