Raja Raghuvanshi Case : फिर इन्दौर पहुंची मेघालय पुलिस

By Anuj Kumar | Updated: June 29, 2025 • 12:40 PM

इन्दौर बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Case) मामले में मेघालय पुलिस (Meghalaya police) एसआईटी टीम सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को गिरफ्तार कर शिलांग ले गई थी जहां एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में तीनों को पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया।

हाईलाइटस

इन तीन आरोपियों में से एक शिलोम जेम्स को लेकर एसआईटी की टीम फिर से इन्दौर पहुंची है, उसे मुख्य आरोपी सोनम के बैग और गहनों की बरामदगी तथा अन्य अहम सबूतों की तलाश है। शनिवार देर रात इन्दौर पहुंची एसआईटी की टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शिलोम जेम्स के महालक्ष्मी नगर स्थित घर पर करीब आधे घंटे तक सर्चिग की।

अफसरों ने कुछ सामान जब्त किया

बताया जा रहा है कि इस दौरान अफसरों ने कुछ सामान जब्त किया वहीं कई अहम दस्तावेजों की जांच कर उन्हें भी अपने कब्जे में लिया। ज्ञात हो कि ये तीनों गिरफ्तार आरोपी उस फ्लैट से संबंधित है जिसमें राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद सोनम ने इन्दौर पहुंचकर फरारी काटी थी। इनमें से लोकेन्द्र सिंह तोमर फ्लैट मालिक है तो शिलोम जेम्स ब्रोकर और कांट्रेक्टर है वहीं बलबीर अहिरवार उस बिल्डिंग का जिसमें फ्लैट स्थित है चौकीदार है।

सोनम के काले बैग से गायब गहने शिलोम ने ही छिपाए हैं

शिलॉन्ग पुलिस एसआईटी को शक है कि फ्लैट में रखे सोनम के काले बैग से गायब गहने शिलोम ने ही छिपाए हैं। क्योंकि इससे पहले शिलोम की निशानदेही पर ही पुलिस ने सोनम द्वारा खरीदी पिस्तौल बरामद की थी जिसे इसने नालें में फेंका था वहीं लोकेन्द्र के कहने पर उसके द्वारा जलाएं बैग के अवशेष भी पुलिस ने जब्त किए थे जिसमें पुलिस को एक सिम कार्ड जलाने के सबूत मिले थे। फिलहाल तो शिलांग पुलिस एसआईटी टीम शिलोम के फ्लैट पर तलाशी लेकर वापस लौट चुकी है और उससे पूछताछ कर रही है।

Read more : Rape Case : हम बलात्कारियों को नहीं पहनाते माला : महुआ मोइत्रा

# National news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews