Raja Raghuvanshi Murder Case : किसी युवती को मारने की थी साजिश, ताकि उसे सोनम बताया जा सके

By Kshama Singh | Updated: June 14, 2025 • 1:44 PM

सोनम गुमनाम होकर बिताती जिंदगी

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में नया खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया कि आरोपी किसी युवती की हत्या करने की भी फिराक में थे। उनकी साजिश थी कि किसी युवती को मारकर उसके शव को जला देंगे, ताकि उसे सोनम का शव बताया जा सके और वह गुमनाम रहकर जिंदगी गुजार सके।

हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों में राज का चचेरा भाई भी

मेघालय में शिलांग के पुलिस अधीक्षक विवेक सियोम ने खुलासा किया कि हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों में राज का चचेरा भाई भी है। उन्होंने कहा कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है। आरोपियों ने अपने दोस्त राज के लिए अहसान के तौर पर हत्या की। ये सभी आरोपी फरवरी से ही राजा के बंधन से सोनम को मुक्त कराने की साजिश रच रहे थे। शादी टलवाने में नाकाम रहने पर आरोपियों ने सोनम को राजा के साथ असम स्थित कामाख्या देवी मंदिर जाने के लिए मनाया। राजा हत्याकांड के पांचों आरोपियों से शुक्रवार तीसरे दिन भी अलग-अलग पूछताछ की गई।

सोनम और राज का नार्को टेस्ट कराए पुलिस

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि मेघालय पुलिस सोनम और राज का नार्को टेस्ट कराए ताकि मेरे भाई की हत्या के पीछे का सच सामने आ सके। सोनम व राज एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाकर जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सोनम व राज जांच को गलत दिशा में ले जाने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं।

इंदौर के देवासनाका इलाके के एक फ्लैट में छुपी थी

राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर के देवासनाका इलाके के एक फ्लैट में छुपी थी। यह फ्लैट विशाल सिंह चौहान ने बुक किया था। फ्लैट के मालिक शिलोम जेम्स ने बताया कि 29 या 30 मई की रात थी। विशाल सिंह चौहान यहां पर फ्लैट देखने के लिए आया था। उसने मुझे कहा कि मेरा मकान मालिक से विवाद हो गया है, मुझे तुरंत एक फ्लैट चाहिए। मकान मालिक ने बताया कि हमने एग्रीमेंट और वेरिफिकेशन के बाद उसे फ्लैट दे दिया। हमने तीन महीने का किराया लिया, आधार कार्ड और फोटो लिए। गौरतलब है कि सोनम 25 मई से 8 जून तक इंदौर में रुकी थी। इस दौरान वह एक होटल में और इस फ्लैट में ठहरी थी।

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला देशभर में सुर्खियों में

शादी के बाद हनीमून के नाम पर घर से निकले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला देशभर में सुर्खियों में है। 23 मई को दोनों के लापता होने की जानकारी सामने आई। 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला, पर सोनम का कोई पता नहीं चला। कई कयासों और अनुमानों के बीच 9 जून को सोनम गाजीपुर में मिली। इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए। पति की हत्या में पत्नी सोनम का हाथ होने की बात पुलिस ने कही। मामले में चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए। सभी को मेघालय ले जाया गया और वहां सभी से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्या साजिश रचकर की गई थी। सभी आरोपियों के बयान जब तक मेच नहीं होते, तब तक उनसे पूछताछ जारी रहेगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Raja Raghuvanshi Raja Raghuvanshi Murder Case sonam trendingnews