Education: राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग की तिथि, न जाने दें रजिस्ट्रेशन का मौका

By Kshama Singh | Updated: July 7, 2025 • 5:31 PM

फीस, डेट्स व अन्य डिटेल ऐसे करें चेक

महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान राज्य के संस्थानों में 4 वर्षीय [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय [B.Ed.] प्रोग्राम में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। उम्मीदवार काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसिलिंग शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के आप काउंसिलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे।

राजस्थान पीटीईटी 2025 की काउंसलिंग की तिथि और रजिस्ट्रेशन विवरण इस प्रकार हैं:

काउंसलिंग शेड्यूल (सर्कृत):

🌐 ऑफिशियल वेबसाइट लिंक (Rajasthan PTET VMOU Kota Counselling):
ptetvmoukota2025.in (क्लिक करें)

स्टेप्स:

रिजल्ट 2 जुलाई को हुआ था जारी

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई को जारी किया गया था। अगर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट/ रैंक कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Read More : National: जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ कुछ दिनों में छोड़ देंगे बंगला

B.ED BA Braking news Education Hindi News latest news Rajasthan Rajasthan PTET Counselling 2025 VMOU