SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से दी मात

By digital@vaartha.com | Updated: March 23, 2025 • 9:11 PM

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर अपना पहला मुकाबला जीत लिया. सनराइजर्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 286 रन पोस्ट किया, जवाब में राजस्थान रॉयल्सकी टीम 242 रन ही बना सकी. फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला.

रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 287 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का राजस्थान रॉयल्स हासिल नहीं कर पाया. हालांकि राजस्थान के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रयास किया लेकिन वे 44 रन पीछे रह गए. सनराइजर्स ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया.के सनराइजर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए. अकेले ईशान ने 47 गेंद पर 106 रन बनाए. बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद ईशान का यह पहला टी20 शतक है.सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने क्रीज पर आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया. हालांकि अभिषेक लंबी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद हेड को ईशान किशन का भरपूर साथ मिला. हेड ने 31 गेंद पर 67 रनों की तेज पारी खेली और तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए. पावर प्ले में ही सनराइजर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना डाले.

तीसरे विकेट के लिए किशन और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन रेड्डी 30 रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर से सनराइजर्स के विकेट लगातार गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर किशन अपनी जड़े जमाए खड़े रहे. उन्होंने अंत तक टिककर टीम को इतना बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. सनराइजर्स की ओर से 3 विकेट तुषार ने और दो विकेट महीश तीक्षणा ने चटकाए. एक सफलता संदीप शर्मा को मिली.

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका 20 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल के जाने के तुरंत बाद रियान पराग भी चलते बने. उसके बाद नीतीश राणा का भी विकेट गिरा. अब संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार शतकीय साझेदारी की. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं.

दोनों ने बेहतरीन पारियां खेली. सैमसन ने 37 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया. इसके ठीक बाद जुरेल 70 रन बनाकर आउट हुए. जुरेल ने अपनी 35 गेंद की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. 23 गेंद पर 42 रन जड़कर सिमरोन हेटमायर ने कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन वह भी पवेलियन लौट गए. राजस्थान 242 रन ही बना सका. सनराइजर्स की ओर से सिमरजीत सिंह और हर्षल ने दो-दो विकेट चटकाए. एडम जम्पा और शमी को एक-एक सफलता मिली.

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews ipl-2025 latestnews rajashan royals sunrisers hyderabad sunrisers win trendingnews