Retro: रजनीकांत को पसंद आई ‘रेट्रो’, सूर्या की अभिनय को कहा ‘सुपर’

By digital | Updated: May 6, 2025 • 7:23 PM

रेट्रो फिल्म रजनीकांत रिव्यू: 1 मई 2025 को रिलीज हुई तमिल एक्शन सिनेमा ‘रेट्रो’ को लेकर दर्शकों में शानदार उत्साह है। अब इस सिनेमा को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत का भी रिएक्शन सामने आ चुका है। सिनेमा को देखने के बाद रजनीकांत ने न सिर्फ सिनेमा की प्रशंसा की, बल्कि सूर्या की अभिनय को ‘सुपर’ कहा ।

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि थलाइवा को मूवी बेहद पसंद आई। उन्होंने पूरी टीम के काम को सराहा और कहा कि सिनेमा के आखिरी 40 मिनट बेहद प्रभावशाली हैं।

फिल्म ‘रेट्रो’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई

रेट्रो ने रिलीज के बाद महज कुछ दिनों में ही 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस मूवी में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, प्रकाश राज, नासर, जोजू जॉर्ज, और जयराम जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।

मूवी को 2D एंटरटेनमेंट और स्टोन बेंच फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसका निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। मूवी की कहानी रेट्रो थीम पर आधारित है, जिसमें एक्शन, थ्रिल और ड्रामा का शानदार मेल है।

वरुण धवन और अन्य सितारों का रिएक्शन

रेट्रो फिल्म रजनीकांत रिव्यू: रजनीकांत से पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी ‘रेट्रो’ की प्रशंसा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

“कल रात ‘रेट्रो’ देखी। पूजा हेगड़े की परफॉर्मेंस बहुत प्यारी लगी और सूर्या हमेशा की तरह अद्भुत थे। मूवी में कॉमेडी और एक्शन दोनों का बेहतरीन संतुलन है।”

‘रेट्रो’ की टक्कर इन सिनेमा से हुई

‘रेट्रो’ को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड 2’, नानी की ‘हिट 3’, और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ जैसी बड़ी मूवी से टक्कर मिली। इसके बावजूद रेट्रो अपनी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में सफल रही।

सूर्या की परफॉर्मेंस पर थलाइवा की मुहर

रजनीकांत जैसे सुपरस्टार का समर्थन मिलना किसी भी मूवी के लिए बड़ी बात होती है। सूर्या के अभिनय को ‘सुपर’ कहकर थलाइवा ने यह साबित कर दिया कि सूर्या दक्षिण भारतीय सिनेमा बेहतरीन अभिनेता में से एक हैं।

अन्य पढ़ें: दिलजीत दोसांझ मेट गाला पहली बार साउथ रेड कार्पेट पर
अन्य पढ़ें: कैरिकेरा मॉरीशस मेट गाला 2025 में लेंट लुक के साथ हैं

# Paper Hindi News #BoxOffice2025 #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KarthikSubbaraj #PoojaHegde #RajinikanthOnRetro #RajinikanthReview #RetroFilmReview #RetroMovie #SouthIndianMovies #Surya #TamilCinema