Rajnath Singh: SCO में भारत ने नहीं किया साझा बयान पर हस्ताक्षर

By digital | Updated: June 26, 2025 • 10:57 AM

Rajnath Singh SCO में भारत ने नहीं किया साझा बयान पर हस्ताक्षर भारत ने दिखाई अलग राह

SCO बैठक 2025 में भारत ने एक बार फिर अपने कड़े आतंकवाद विरोधी रुख को पूरी मजबूती से दुनिया के सामने रखा। रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बैठक के अंत में प्रस्तुत संयुक्त बयान (Joint Statement) पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
भारत का कहना है कि बयान में आतंकवाद को लेकर पर्याप्त और स्पष्ट शब्दों में निंदा नहीं की गई थी।

क्यों किया गया इनकार?

Rajnath Singh: SCO में भारत ने नहीं किया साझा बयान पर हस्ताक्षर

SCO में भारत का रुख

कौन-कौन देश थे शामिल?

Rajnath Singh: SCO में भारत ने नहीं किया साझा बयान पर हस्ताक्षर

क्या है इसका राजनीतिक संदेश?

Rajnath Singh का SCO में साझा बयान पर हस्ताक्षर से इनकार करना एक कूटनीतिक लेकिन निर्णायक कदम है।
यह भारत की उस नीति को दर्शाता है जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाई जाती।
अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या बाकी देश भी भारत की स्पष्टता से प्रेरित होकर मजबूत कदम उठाएंगे या नहीं

#AntiTerrorStand #Geopolitics #GlobalTerrorism #IndiaForeignPolicy #IndianDefence #IndiaRejectsStatement #IndiaSecurityPolicy #IndiaStandOnTerrorism #InternationalRelations #JointStatementRefused #RajnathAtSCO #RajnathSingh #SCOIndia2025 #SCOSummit #SCOUpdates