Rakesh Bedi: 90 के दशक की शुक्रवार रात और दूरदर्शन की सिनेमा

By digital | Updated: May 8, 2025 • 5:28 PM

राकेश बेदी: 90 के दशक में शुक्रवार की रात का एक अलग ही रोमांच हुआ करता था। दूरदर्शन पर हर शुक्रवार रात एक सिनेमा आती थी, जिसका प्रतीक्षा पूरे हफ्ते किया जाता था। इस मूवी के दौरान आने वाले विज्ञापन भी दर्शकों के लिए किसी मनोरंजन से कम नहीं होते थे।

कायम चूर्ण का वो मजेदार विज्ञापन जिसे भूला नहीं जा सकता

इस दौरान एक विशेष विज्ञापन ऐसा था जो सिनेमा के बीच आते ही अलग मज़ा दे जाता था – कायम चूर्ण का विज्ञापन जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता राकेश बेदी नजर आते थे।
इस विज्ञापन में राकेश बेदी शिकारी के गेटअप में दिखाई देते हैं। उनके सामने तीन राक्षस – एसिडिटी, कब्ज और सिरदर्द खड़े होते हैं। राकेश बेदी उन पर गोलियां चलाते हैं लेकिन राक्षस टस से मस नहीं होते। वह हैरानी से कहते हैं, “गोलियों का भी प्रभाव नहीं?”

तभी एक संत प्रत्यक्ष होते हैं और उन्हें देते हैं कायम चूर्ण, जो इन तीनों राक्षसों का फौरन नाश कर देता है। इस हास्यप्रद अंदाज़ ने विज्ञापन को स्मरणीय बना दिया।

सोशल मीडिया पर क्यों हुआ वायरल ये पुराना विज्ञापन?

The Nineties India‘ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने इस पुराने विज्ञापन को शेयर किया है। इसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। लोग कमेंट में अपनी अतीत की यादें शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि यह ऐड उनके बचपन का भाग था।

राकेश बेदी का ‘दिलरुबा’ किरदार भी आया याद

इस विज्ञापन को देखकर दर्शक टीवी शो ‘श्रीमान श्रीमती’ में राकेश बेदी द्वारा निभाए गए पात्र ‘दिलरुबा’ को भी स्मरण कर रहे हैं। इस पात्र की खास बात थी कि वो हमेशा अपनी पड़ोसन (Reema lagu) से मजाकिया अंदाज में फ्लर्ट करता था, और उसका बेटा उसे “दिलरुबा अंकल” कहकर बुलाता था।

कायम चूर्ण विज्ञापन – बचपन की सुनहरी यादें

यह विज्ञापन न केवल उत्पाद की मार्केटिंग का उदाहरण था बल्कि गृहातुरता का ज़रिया भी बन चुका है। आज भी यह ऐड लोगों को उनके बचपन और 90s के सुनहरे दौर में ले जाता है, जब मनोविनोद में सादगी और मज़ा दोनों हुआ करते थे।

अन्य पढ़ें: दिलजीत दोसांझ मेट गाला पहली बार साउथ रेड कार्पेट पर

अन्य पढ़ें: Nikita Dutta’s Statement-“हर जगह नकली और असली लोग होते हैं”

#90sNostalgia #DilrubaUncle #Doordarshan #IndianAds #KayamChurnaAd #RakeshBedi #ShrimanShrimati #TVCommercials