Bollywood : बाढ़ पीडितों की मदद के लिए रणदीप हुड्डा ने बढाया हाथ

By Anuj Kumar | Updated: September 7, 2025 • 2:06 PM

मुंबई । करीब चार दशकों बाद पंजाब में आई सबसे भीषण बाढ़ (Heavy Flood) ने भारी तबाही मचाई है। इस बाढ़ ने न जाने कितने लोगों को घर से बेघर कर दिया। रणदीप हुड्डा बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गुरदासपुर पहुंचे। यह जिला पंजाब के उन क्षेत्रों में से है, जहां लोग अब भी मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं।

ग्लोबल सिख्स के साथ राहत अभियान

रणदीप लंबे समय से ग्लोबल सिख्स एनजीओ के फाउंडर अमरप्रीत सिंह (Amarpreet Singh) और दोस्त मनिंदर सिंह के साथ जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राहत सामग्री पहुंचाने वाले वॉलेंटियर के साथ जमीनी स्तर पर मौजूद हैं। रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लोबल सिख्स का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पंजाब बाढ़ राहत 2025। साथ मिलकर, हम उन जगहों पर आशा और मदद पहुंचाते रहेंगे जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”

अन्य सितारों ने भी दिखाया समर्थन

रणदीप के अलावा शाहरुख खान, संजय दत्त, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने समर्थन जताया। आलिया ने डोनेशन लिंक शेयर किए। सोनू सूद ने हेल्पलाइन शुरू की, दिलजीत दोसांझ ने 10 गांवों को गोद लिया और एमी विर्क ने 200 घरों के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया।

रणदीप हुड्डा के पास कितनी संपत्ति है?

एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर आज 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. एक फिल्म के लिए वो 2 से 3 करोड़ रुपए लेते हैं. वहीं फिल्मों के अलावा रणदीप हुड्डा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. हर महीने एक्टर करीब 50 लाख की कमाई कर लेते हैं.18

Read More :

# Aliya news # Amarpreet news #Heavy Flood news #Kareena kapoor news #Latest news #Randeep Huda news #Sonu Sud news