रणवीर सिंह ने बर्थडे के एक दिन पहले फैंस को चौंकाया
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर फैंस भी हैरान हैं। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। यहां तक की प्रोफाइल फोटो भी हटाकर सिर्फ ब्लैक रखी है। फैंस हैरान हैं कि आखिर रणवीर ने ऐसा क्यों किया है। सोचने वाली बात यह भी है कि रणवीर ने यह सब बर्थडे (Birthday) से एक दिन पहले किया है जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं यह उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो नहीं किया है।
फैंस लगा रहे तरह तरह के कयास
रणवीर ने दरअसल सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिर्फ टाइम लिखा है 12: 12 और इसके साथ 2 क्रॉस तलवार इमोजी। इससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं यह उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर तो नहीं है।
धुरंधर को लेकर हो सकता है खास सरप्राइज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स उनके बर्थडे पर उनका पहला लुक रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं और यह फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रणवीर को पता है कुछ स्पेशल आने वाला है, एक सिनेमाटिक ट्रीट मिलने वाली है, लेकिन उन्होंने फाइनल कट नहीं देखा है। यह फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर का प्लान है रणवीर के बर्थडे को यादगार बनाने का।
फिल्म की बाकी कास्ट
बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म धुरंधर की अनाउंसमेंट की गई जिसमें रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी हैं। हालांकि अभी लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

डॉन 3
वैसे धुरंधर के अलावा रणवीर फिल्म डॉन 3 में भी नजर आएंगे जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फरहान की फिल्म डॉन का तीसरा हिस्सा होगा। पहले फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी, इसके बाद इसका सीक्वल 2011 में आया था और दोनों हिट थी। दोनों फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे।
Read Also : Bollywood : अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं राम कपूर, कह दी थी इतनी बड़ी बात