Bihar : घाट पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का नए सिरे से निर्माण शुरू

By Kshama Singh | Updated: June 7, 2025 • 9:44 PM

18 महीने में हो जाएगा पुल का निर्माण

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का नए सिरे से निर्माण शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने इस पुल का निर्माण शुरू किया है। नए डिजाइन के साथ बन रहे इस पुल को 18 महीने में बना लिया जाएगा। पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना के प्रथम चरण में पहुंच पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, ताकि यातायात संचालन को शीघ्र सुगम बनाया जा सके। पुनर्निर्माण से संबंधित कम्पोजिट बीम का निर्माण अनुमोदित कार्यशाला में आरेखन के अनुसार प्रारंभ करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

बचे कार्यों को 18 माह के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य

वहीं, परिवर्तित सुपर-स्ट्रक्चर के अनुरूप आईआईटी रूड़की की ओर से प्राप्त तकनीकी परामर्श के अनुसार नींव में आवश्यक सुधार का कार्य भी कराया जा रहा है। सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त अंश सहित पहुंच पथ और शेष बचे कार्यों को 18 माह के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कार्य की गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पुल निर्माण निगम के अंतर्गत एक सुदृढ़ परियोजना क्रियान्वयन इकाई गठित की गई है, जिसमें अनुभवी स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।

योजना की मासिक समीक्षा करेंगे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष

इसके अतिरिक्त आईआईटी या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों के समूह की एक स्वतंत्र तकनीकी टीम भी समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। विभागीय आदेशानुसार, योजना की मासिक समीक्षा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष की ओर से सुनिश्चित की जाएगी तथा निगम के प्रबंध निदेशक पाक्षिक आधार पर स्थल निरीक्षण करेंगे। अभियंता प्रमुख (कार्य प्रबंधन), पथ निर्माण विभाग की ओर से भी मासिक निरीक्षण एवं विभागीय स्तर पर मासिक समीक्षा की जाएगी, ताकि योजना का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित हो सके। गौरतलब है कि यह सेतु दो बार गिर चुका है। इसके बाद ही इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है। नए सिरे से निर्माण की राशि संबंधित एजेंसी वहन कर रही है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bihar breakingnews latestnews trendingnews