BJP In Delhi दिल्ली वालों के लिए रेखा गुप्ता सरकार के पहले बजट में आज क्या होंगे ऐलान? इन 5 वादों पर नजर

By digital@vaartha.com | Updated: March 25, 2025 • 5:42 AM

रेखा गुप्ता का कहना है कि बता दें कि पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट 2024-25 पेश किया था, जिसे बढ़ाकर 77,000 रुपये कर दिया गया था. सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.

बीजेपी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार आज यानी मंगलवार को करीब 27 साल बाद विधानसभा में बजट पेश करेगी. चुनाव के बाद ये पहला बजट होगा, जो कई मायनो में खास होने वाला है. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कई वादे किए थे, जिसपर आज बजट में मुहर लग सकती है. ऐसे में आइए ये जानते हैं कि दिल्ली में वो 5 कौन से बड़े वादे हैं जिनका ऐलान आज सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश करने के दौरान कर सकती है…

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली के इस बजट में महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है और इसके लिए पैसे आवंटित किए जा सकते हैं. बता दें कि इस स्कीम के तहत बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीने की रकम देने का ऐलान किया था. 

वहीं, दिल्ली सरकार यमुना रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा कर सकती है. इस योजना के लिए बजट में दिल्ली जलबोर्ड को ज्यादा पैसे का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, इसके अलावा दिल्ली में सड़क, नालों की सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. दरअसल, चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों और सफाई का मुद्दा गंभीरता से उठाया था. ऐसे में बजट में इसको लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. वहीं, दिल्ली में हेल्थ सेक्टर को लेकर भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस बजट में सबसे ज्यादा ध्यान मुफ्त बिजली और पानी को लेकर होगा. देखना होगा कि आखिर सरकार इसको लेकर क्या ऐलान करती है.

नई खबर: TMC, लेगी अपने ही विधायकों पर एक्शन , विधानसभा से जुड़ा है मामला

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bjp Chief Minister of Delhi delhi Rekha Gupta trendingnews