दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को होली से पहले पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पहुंचीं।श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर श्री आडवाणी के आवास में पहुंचकर उनसे मुलाकात की तस्वीरें साझा की। मुख्यमंत्री ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उनका आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदा प्राप्त होता रहे।
त्याग के मिसाल है आडवाणी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और समर्पण की एक अनुपम मिसाल है, जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी दूरदृष्टि, नीतिगत दृढ़ता और राष्ट्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमें निरंतर जनसेवा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हूँ।”
भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा से भी मुलाकात
पूर्व उपप्रधानमंत्री के अलावा श्रीमती रेखा गुप्ता ने भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा से भी मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंची।मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, “भाजपा के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता, प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका मार्गदर्शन और अनुभव समाज एवं राजनीति के लिए सदैव मूल्यवान रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के विकास, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। आपका स्नेह, आशीर्वाद और बहुमूल्य मार्गदर्शन पाकर मैं स्वयं को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूँ।”