RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा

By digital | Updated: June 9, 2025 • 4:00 PM

Reliance Industries: देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों को लेकर बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने विश्वास जताया है। जेपी मॉर्गन, बर्नस्टीन और जेफरीज जैसे नामी ब्रोकरेज्स का मानना है कि अगले 12 महीनों में RIL के शेयरों में 10-14% तक की तेजी आ सकती है।

जेपी मॉर्गन का रेटिंग और टारगेट

रिटेल और टेलीकॉम सेगमेंट है गेमचेंजर

Reliance Industries: ब्रोकरेज प्रतिवेदन के अनुसार RIL के वैल्यूएशन में 46% भागीदारी रिटेल बिजनेस की है। ऐसे में इसमें सुधार कंपनी की कुल परफॉर्मेंस को बड़ा बूस्ट दे सकता है।

कमोडिटी मार्जिन प्रेशर में सुधार

पिछले कुछ महीनों में कंपनी की अर्निंग पर कमोडिटी मार्जिन के दबाव का प्रभाव देखा गया था। लेकिन अब यह दबाव कम हो गया है जिससे फाइनेंशियल्स में सुधार की संभावना बढ़ी है।

जियो टैरिफ और रिटेल विस्तार से उम्मीदें

ब्रोकरेज मानते हैं कि स्टोर रेशनलाइजेशन के बाद रिटेल ग्रोथ और भी दृढ़ होगी।

अन्य पढ़ें: Patanjali Organic Model: आत्मनिर्भर किसान की ओर कदम
अन्य पढ़ें: Gautam Adani ने पेश की सादगी की मिसाल, वेतन में लिया बड़ा फैसला

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Jio #RelianceIndustries #RetailGrowth #RILShare #StockMarketIndia