Reliance: जियो का आईपीओ बनेगा अब तक का सबसे बड़ा

By Dhanarekha | Updated: August 31, 2025 • 2:14 PM

शेयर बाजार में नया इतिहास लिखने की तैयारी

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो(Reliance Jio) भारत में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ(IPO) लाने की तैयारी में है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसका वैल्यूएशन 154 अरब डॉलर यानी करीब 13.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यदि कंपनी केवल 5% हिस्सेदारी भी बेचती है तो उसे 58,000 से 67,500 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं। यह राशि हाल ही में हुए हुंडई मोटर इंडिया(India) के आईपीओ से दोगुनी होगी

ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान और संभावनाएं

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश का मानना है कि जियो(Reliance Jio) का एंटरप्राइज वैल्यू 154 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं, जेफरीज ने इसे 146 अरब डॉलर और मैक्वेरी ने 123 अरब डॉलर आंका है। लिस्टिंग के बाद जियो का वैल्यूएशन 134 से 146 अरब डॉलर यानी 11.2 से 12.19 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है।
विश्लेषकों के अनुसार, इस स्तर का मूल्यांकन जियो को भारत की शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल कर देगा। इतना ही नहीं, यह भारती एयरटेल जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ सकती है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप 10.77 लाख करोड़ रुपये है।

कंपनी की रणनीति और भविष्य की योजनाएं

मुकेश अंबानी ने रिलायंस(Reliance) इंडस्ट्रीज की एजीएम में कहा कि जियो आईपीओ के लिए सभी तैयारियां कर रही है और कंपनी का लक्ष्य 2026 की पहली छमाही में लिस्ट होना है। उन्होंने कहा कि जियो में ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और वैल्यू बनाने की क्षमता है।
अंबानी ने यह भी बताया कि जियो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि विदेशों में भी विस्तार करेगा। साथ ही, वह अपनी तकनीक को दुनिया भर के उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का इरादा रखता है।

सब्सक्राइबर बेस और ऐतिहासिक महत्व

जियो के 50 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। यह चीन मोबाइल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो प्लेटफॉर्म्स की कुल आय में जियो का योगदान 85% तक है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होती है।
अब तक हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सबसे बड़ा था जिसने 27,870 करोड़ रुपये जुटाए थे। उससे पहले एलआईसी ने 21,000 करोड़ रुपये, पेटीएम ने 18,300 करोड़ रुपये और कोल इंडिया ने 15,199 करोड़ रुपये जुटाए थे। जियो का आईपीओ इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ देगा।

जियो आईपीओ कब तक आ सकता है?

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो आईपीओ की लिस्टिंग का लक्ष्य साल 2026 की पहली छमाही में रखा गया है। कंपनी इसके लिए तेजी से तैयारी कर रही है।

निवेशकों के लिए जियो आईपीओ क्यों खास है?

विशेषज्ञ मानते हैं कि जियो का वैल्यूएशन और मार्केट पोजीशन इसे निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक अवसर बनाएगी। इसकी तुलना किसी भी हालिया आईपीओ से नहीं की जा सकती।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #DalalStreet #Google News in Hindi #India'sBiggestIPO #JioIPO #MukeshAmbani #RelianceJio #RILAGM2025 #ValueUnlocking Hindi News Paper