River Flood: उफनती नदी में फंसी 3 बेटियां, जवान ने टीम बना कर बचाया

By Vinay | Updated: May 29, 2025 • 11:43 AM

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के खडकी गांव से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां अपनी जान बचाने के लिए एक ट्रॉली पर बैठी हैं और चारों तरफ पानी है। हालांकि जब एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी तो गांव के ही युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर रस्सियों के सहारे लोगों को रेस्क्यू किया और इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ट्रैफिक जाम में फंसी रही।

रेस्क्यू टीम ने पूरी कहानी बताई कि कैसे 15 युवाओं की टीम ने 3 बेटियों की जान बचाई। यहां नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण तीन लड़कियां पानी के बीच घिर गईं थीं।

छुट्टी पर आये जवान ने संभाली कमान

रेस्क्यू टीम ने बताया कि इस दौरान राहत बचाव के लिए आ रही एनडीआरएफ की टीम ट्रैफिक जाम में फंस गईं। ऐसे में हालत की गंभीरता को देखते हुए खडकी गांव में रहने वाले भारतीय सेना के जवान हवलदार सागर गायकवाड़ ने अपने गांव की बेटियों को बचान के लिए गांव के युवाओं के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन करने का फैसला किया।

बता दें कि सागर फिलहाल भारतीय सेना में कश्मीर में पोस्टेड हैं और वर्तमान में वह छुट्टी पर अपने गांव आए हुए हैं। हवलदार गायकवाड ने गांव के ही युवाओं की टीम बनाई और फिर रस्सी का इंतजाम किया। 

गांव के युवाओं ने तीनों को किया रेस्क्यू

इस दौरान नदी में पानी का बहाव तेज था। इसलिए ट्रॉली तक सीधे रस्सी ले जाने के बजाय L आकार में रस्सी बांधी गई। युवाओं को ऊंचाई के हिसाब से प्लेस किया गया। जो लड़के तैर सकते थे उन्हें आगे भेजा गया। तेज बहाव के कारण हाथ से रस्सी छूट रही थी, इसलिए लड़कों की कमर से भी रस्सी को बांधा गया।

इसके बाद करीब एक घंटे तक चले अथक प्रयास के बाद रेस्क्यू टीम ने तीनों लड़कियों को सही सलामत बचा लिया। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गांव के युवाओं ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi floods latestnews maharashtranews mumbai trendingnews