Cricket:रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा खुलासा

By digital@vaartha.com | Updated: March 27, 2025 • 5:50 AM

रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर चल रही अटकलों के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था,जिससे उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि,अब यह साफ हो गया है कि IPL 2025 के समापन के कुछ सप्ताह बाद,भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी,जहां पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे,और रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान – रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बावजूद रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि IPL 2025 के आखिरी सप्ताह के दौरान BCCI भारतीय स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट दे सकता है।

PTI के हवाले से एक सूत्र ने बताया, “अभी स्क्वाड की घोषणा में समय है। नॉकआउट मुकाबलों से पहले या तुरंत बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किन खिलाड़ियों का चयन होगा।”बता दें कि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा,और पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी दिल्ली के आशुतोष शर्मा की पारी

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Captain Rohit breakingnews cricket delhi latestnews Live cricket Live cricket Rohit Sharma trendingnews