Sachin Pilot on Pahalgam Attack: पहलगाम अटैक पर भारत के एक्शन के बीच सचिन पायलट का बड़ा बयान

By Ankit Jaiswal | Updated: May 3, 2025 • 12:41 AM

सचिन पायलट ने कहा- ‘हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं…’

पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा “यह हमला सिर्फ़ पर्यटकों पर नहीं है, यह भारत पर हमला है। सरकार को 140 करोड़ भारतीयों और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा है कि हम संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ हैं, लेकिन उन्हें आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। पायलट ने कहा कि भारत सरकार के पास जितने भी संसाधन हैं, उन्हें जुटाकर ऐसा जवाब देना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना कभी न हो।

सरकार को बेहतर पता है कि क्या करना है : सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार को बेहतर पता है कि क्या करना है, क्योंकि उनके पास सभी खुफिया जानकारी और संसाधन हैं। सरकार को संकोच नहीं करना चाहिए, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। पायलट ने कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि संसद का सत्र बुलाया जाए, ताकि देश में एकता दुनिया के सामने प्रदर्शित हो सके। प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए। हम आज भी सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार संकोच न करे। उन्हें जो भी कदम उठाने हैं, वे उठाएं, हम उनके साथ खड़े हैं।

पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत : सचिन पायलट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पूरी तरह से एक्शन मोड में है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है। भारत में रहे रहे पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश में जवान रात दिन सर्च ऑपरेशन चला रही है। सैन्य तैयारी भी कर ली गई है। पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार है। इसकी कड़ी में गंगा एक्सप्रेस वे पर एयरफोर्स ने शुक्रवार को दिन और रात दोनों समय अभ्यास किया।

CWC की बैठक

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार के साथ खड़े होने की बात कही, साथ ही आरोप लगाया कि पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। खरगे ने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ पार्टी एकजुटता और संवेदना के साथ खड़ी है। पूरा देश जवाबदेही, स्पष्टता और न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है। इस अक्षम्य और उकसावे भरे हमले के मद्देनजर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मानती है कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह वह क्षण है जब देश को एकजुटता, दृढ़ता और राष्ट्रीय संकल्प दिखाना चाहिए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Pahalgam Attack politics sachin Sachin Pilot trendingnews