KAREENA KAPOOR: जब एक ही इवेंट में टकराए सैफ-रोजा और शाहिद-करीना

By digital | Updated: May 2, 2025 • 5:45 PM

शाहिद करीना ब्रेकअप: साल 2006 के 13वें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में एक दिलचस्प पल कैमरे में कैद हुआ था। इस इवेंट में शाहिद कपूर अपनी एक्स प्रेमिका करीना कपूर के साथ नजर आए, वहीं सैफ अली खान अपनी उस वक्त की प्रेमिका रोजा के साथ बैठे थे।

शाहिद करीना ब्रेकअप: जब बदलने लगी सम्बन्ध की तरफ

हालांकि उस वक्त तक सैफ और करीना के बीच कोई मामला नहीं था, लेकिन 2007 के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे। सिनेमा टशन और कुर्बान की शूटिंग के दौरान दोनों में समीपता बढ़ीं और विवाह कर ली।

विवाह की नई आरंभ

करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर ने अपने व्यवसाय पर फोकस किया। 2015 में उन्होंने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से विवाह कर ली। अब दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

इवेंट में मौजूद थीं काजोल और रानी भी

उसी अवॉर्ड शो में रानी मुखर्जी को मूवी कभी अलविदा ना कहना के लिए शाहरुख खान के साथ बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिला। वहीं, काजोल भी इस शो में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आईं।

सम्बन्ध बदले, लेकिन यादें रह गईं

इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशंसक को पुराने बॉलीवुड के रिश्ते याद आ गए। जहां रिश्ते टूटे, वहीं कुछ नए बने और वक्त के साथ सभी सितारों ने नई जिंदगी आरंभ की।

अन्य पढ़ें: Shahrukh Khan ने करण जौहर की स्कर्ट वाली सिनेमा क्यों ठुकराई?
अन्य पढ़ें: Bengaluru Concert में भड़के सोनू निगम, कन्नड़ डिमांड पर जताया क्रोध