Latest Hindi News : ‘सैयारा’ ने ओटीटी पर भी मचा दिया तहलका

By Anuj Kumar | Updated: September 22, 2025 • 11:12 AM

मुंबई । बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद, ‘सैयारा’ को 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। यहां भी फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया।

5 दिन में बनाया नया रिकॉर्ड

टीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘सैयारा’ (Saiyara) ने महज 5 दिन के अंदर ही नया रिकॉर्ड बना लिया। इसने नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। फिल्म ने जर्मन फिल्म ‘फॉल फॉर मी’ को पीछे छोड़ दिया और लगातार टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर बनी हुई है।

बड़े सितारों को पछाड़ा

दिलचस्प बात यह है कि ‘सैयारा’ ने ओटीटी पर कई बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसने मनोज बाजपेयी, विजय देवरकोंडा, जॉन अब्राहम और काजोल जैसे दिग्गजों की फिल्मों को व्यूअरशिप के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

क्लासिक लव स्टोरीज़ से तुलना

अनीत पड्डा और अहान पांडे की जेन-जेड की लव स्टोरी (Love Story) पर आधारित इस फिल्म की तुलना बॉलीवुड की क्लासिक लव स्टोरीज़ – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कहो ना प्यार है और वीर-ज़ारा जैसी सुपरहिट फिल्मों से की जा रही है।

समीक्षकों और दर्शकों की प्रतिक्रिया

दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने ही इसे एक नई पीढ़ी की मॉडर्न लव स्टोरी का टैग दिया है। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही है।

सिनेमाघरों में भी मिली थी सफलता

18 जुलाई को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब भी दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था। फिल्म में फ्रेश जोड़ी– अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया।

Read More :

# Director News # Saiyara News #Breaking News in Hindi #Hindi News #John Abraham News #Kajole News #Latest news #Love Story News #OTT Platforms News