रोमांटिक फिल्म के साथ अहान पांडे ने बॉलीवुड में किया डेब्यू
मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा (Saiyaara)’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। मोहित सूरी की ‘सैयारा’ एक खूबसूरत लव स्टोरी है। इस रोमांटिक फिल्म के साथ अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसी बीच अब ‘सैयारा’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। एक हफ्ते बाद भी ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। तो चलिए फिल्म ने शुक्रवार को कितने करोड़ की कमाई की।
जमकर हो रही नोटों की बारिश
यशराज बैनर तले बनी ‘सैयारा’ यंग जनरेशन को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी पूरी तरह से छा गई है। हर कोई न्यू स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है। मूवी की कहानी ही नहीं इसके गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखा दिया है। ‘सैयारा’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ऐसे में अब के आठवें दिन के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुका है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने को खबर लिखने तक शुक्रवार को 13.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़े नहीं है। फाइनल रिपोर्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
डे वाइज देखें ‘सैयारा’ का कलेक्शन
- डे 1- 21.5 करोड़
- डे 2- 26 करोड़
- डे 3- 35.75 करोड़
- डे 4- 24 करोड़
- डे 5- 25 करोड़
- डे 6- 21.5 करोड़
- डे 7- 19 करोड़
- डे 8- 13.12 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
- टोटल कलेक्शन- 185.87 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बता दें कि अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ ने 183.3 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। ऐसे में ‘सैयारा’ इसे पछाड़ते हुए आगे निकल गई है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। लेकिन अभी भी ‘सैयारा’ विकी कौशल की ‘छावा’ से काफी पीछे है। ‘छावा’601.54 करोड़ का कलेक्शन कर इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
सैयारा मूवी के स्टारकास्ट के बारे में बताओ?
मुख्य भूमिकाओं में हैं नवोदित अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और इसे यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इन दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को समीक्षकों और दर्शकों से काफी सराहना मिली है।
सैयारा मूवी देखनी चाहिए या नहीं?
फिल्म प्रेम कहानी और संगीत प्रेमियों के लिए एक भावनात्मक अनुभव है। समीक्षकों ने इसके गानों, निर्देशन और कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की है। यदि आप रोमांटिक ड्रामा पसंद करते हैं, तो यह फिल्म देखना एक अच्छा अनुभव हो सकता है।
सैयारा मूवी कैसी है?
संवेदनशील प्रेम कहानी, सुंदर संवाद और कर्णप्रिय संगीत इस फिल्म की विशेषता हैं। कहानी धीमी गति से आगे बढ़ती है लेकिन अंत तक जुड़ी रहती है। यह एक भावुक और कलात्मक प्रस्तुति है जो आज के युवाओं के दिलों को छू सकती है।
Read Also : Mumbai : शेफाली के निधन के बाद जानिए क्या हाल है पराग त्यागी का