Ceasefire पर सलमान खान ने किया पोस्ट, फिर मिनटों में कर दिया डिलीट

By Ankit Jaiswal | Updated: May 12, 2025 • 1:41 AM

सलमान खान की पोस्ट के बाद लोगों ने जताई नाराजगी

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए POK में स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। हालांकि, इस हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत पर हमला कर रहा है। हालांकि, इसी दौरान 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया, जिस पर सलमान खान ने भी रिएक्शन दिया था, लेकिन कुछ वक्त के बाद ही पोस्ट डिलीट कर दी।

सलमान खान ने हमले के दौरान कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया

भारत-पाकिस्तान के बीच इस तनाव के माहौल में कई फिल्मी सितारों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। हालांकि, वहीं सलमान खान ने हमले के दौरान कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया। लेकिन, जब सीजफायर का ऐलान किया गया, तो सलमान का रिएक्शन सामने आया, जिसमें उन्होंने सीजफायर के लिए भगवान को शुक्रिया अदा किया था। हालांकि, पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी चैन से नहीं रहा और कुछ वक्त के बाद दोबारा से भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद से एक्टर ने अपनी पोस्ट एक्स (ट्विटर) से डिलीट कर दी।

‘उनसे नफरत करने लगा हूं’

मिनटों के अंदर ही पोस्ट डिलीट किए जाने को लेकर सलमान खान पर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं। कई लोगों ने इसके लिए सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि मैं पिछले 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं। कई लोगों ने सलमान को लेकर बुरा भला भी कहा है, एक यूजर ने लिखा है कि वह पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है क्योंकि वह पाकिस्तान की लड़कियों का गुलाम है, वह उनकी नजर में हीरो बनने की कोशिश कर रहा है। वहीं एक ने लिखा कि देशभक्ति पर ये केवल फिल्म बनाएंगे, असल में दिखाएंगे नहीं।

सलमान खान ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया

सलमान खान ने अभी तक इस मामले में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन, सभी चीजों को देखा जाए, तो हो सकता है कि एक्टर ने अपने पोस्ट की टाइमिंग की वजह से इसे डिलीट किया होगा। क्योंकि, सलमान ने 9 बजकर 9 मिनट पर पोस्ट शेयर की थी, लेकिन तब तक पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था। फिलहाल स्थिति की बात करें, तो दोनों देशों में तनाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Operation Sindoor breakingnews Ceasefire latestnews salman Salman Khan trendingnews