Latest Hindi News : फिल्म के कैरेक्टर वाले लुक में दिखे थे सलमान, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

By Anuj Kumar | Updated: September 22, 2025 • 11:21 AM

मुंबई। अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) सुर्खियों में हैं। लद्दाख में फिल्म की शूटिंग कर लौटे सलमान खान को बीते दिन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह टाइट सिक्योरिटी से घिरे रहे।

बदले हुए लुक से चौंकाए फैंस

खास बात यह रही कि सलमान इस बार अपने क्लीन-शेव लुक में नजर आए। जब वह मुंबई (Mumbai) से लद्दाख के लिए रवाना हुए थे, तब उनके चेहरे पर मूंछें थीं और वह फिल्म के कैरेक्टर वाले लुक में दिखे थे। लेकिन वापसी में उनका बदला हुआ अंदाज़ फैंस (Andaj Fains) के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा।

एयरपोर्ट पर वायरल हुआ नया अंदाज़

एयरपोर्ट पर सलमान सिर पर कैप पहने दिखे। उनका यह नया लुक देखकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मूंछों वाले लुक में नजर आएंगे फिल्म में

बता दें, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान एक बार फिर मूंछों वाले लुक में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह एक भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभा रहे हैं।

रोल के लिए ली ट्रेनिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए उन्होंने विशेष ट्रेनिंग भी ली है, ताकि अपने रोल को रियलिस्टिक तरीके से पेश कर सकें। उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुक्ता देखने को मिल रही है।

लद्दाख शेड्यूल पूरा कर लौटे सलमान

मालूम हो कि हाल ही में वह फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे थे, जहां मौसम खराब होने से पहले कुछ अहम सीन्स को फिल्माया गया। अब सलमान लद्दाख का शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौट आए हैं।

सोशल मीडिया पर छाया लुक

उन्हें जब एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो एक्टर का बदला हुआ लुक देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Read More :

# Battle of Galwan News #Andaj Fains News #Bollywood Actor Salman Khan news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Mumbai news #Salman Khan News #Training News