अहमदाबाद । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी (Dairen Sammy) ने भारतीय सरजमीं पर अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की ताकत पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि टीम का पेस अटैक किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahemdabad) और दूसरा 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
तेज गेंदबाजी आक्रमण है असली ताकत
सैमी ने बताया कि टीम में चार अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज मौजूद हैं – शमर जोसेफ, जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और एंडरसन फिलिप। इसके अलावा ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स भी विकल्प के रूप में हैं।
- शमर – कुशल गेंदबाज
- जेडन सील्स – स्विंग कराने में माहिर
- अल्जारी – कद, गति और उछाल के कारण खतरनाक
भारतीय हालात में भी दिखेगा असर
सैमी ने उम्मीद जताई कि उनका यह पेस कॉम्बिनेशन (Pace Combination) भारतीय हालात में भी 20 विकेट निकालने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि टीम न्यूजीलैंड की भारत में पिछली साल की सफलता से भी प्रेरणा ले रही है।
क्या इंडीज रच पाएगी इतिहास?
भारतीय पिचों पर पारंपरिक रूप से स्पिनर्स का दबदबा रहता है, लेकिन सैमी का मानना है कि इस बार तेज गेंदबाज असर दिखाएंगे। अब देखना है कि अहमदाबाद और दिल्ली में इंडीज का पेस अटैक सैमी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
Read More :