Latest Hindi News : ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अनन्या का रोल कर रही सान्या

By Anuj Kumar | Updated: September 21, 2025 • 1:34 PM

मुंबई । करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म सनी संस्कारी (Sani Sanskari) की तुलसी कुमारी (Tulsi Kumari) का ट्रेलर रिलीज होते ही सान्या मल्होत्रा चर्चा में आ गई हैं। फिल्म में वह अनन्या के किरदार में हैं, जिस पर सनी (वरुण धवन) का प्यार है।

स्टारकास्ट के बीच सान्या बनी हाइलाइट

वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ जैसी स्टारकास्ट के बीच सान्या अपनी खूबसूरती, क्लास और फ्रेशनेस के दम पर सबसे बड़े आकर्षण के रूप में उभरी हैं। दर्शक उनके लुक और स्क्रीन प्रेजेंस को “अब तक का सबसे बेहतरीन” बता रहे हैं।

वरुण धवन ने की जमकर तारीफ़

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वरुण धवन ने कहा,मैं उनके साथ और ज्यादा काम करना चाहता हूं। वह वाकई राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा हैं। ऐसे कलाकार बहुत कम आते हैं और सान्या उन्हीं में से एक हैं। वह कमाल की हैं।”यह बयान साफ करता है कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी सान्या की काबिलियत और प्रोफेशनलिज़्म को पहचानते हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स

सान्या की पिछली फिल्म मिसेज़ में संवेदनशील अभिनय ने सबको प्रभावित किया। वहीं, कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर दिखाया कि वह सामाजिक रूप से प्रासंगिक और नए विचारों वाली सिनेमा की प्रतिनिधि हैं।सैम बहादुर और शाहरुख खान की जवान जैसी परियोजनाओं में भी उनका योगदान राष्ट्रीय पुरस्कारों में सराहा गया।

सोशल मीडिया पर फैंस की सराहना

सान्या के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें “लीड रोल (Lead Roll) की असली ऊर्जा” कहकर सराह रहे हैं और लिख रहे हैं: यह सान्या की दुनिया है और हम बस इसमें रह रहे हैं।”

सान्या मल्होत्रा के करियर की नई ऊँचाई

सान्या इस समय ऐसी स्थिति में हैं कि वह हर तरह की भूमिकाओं को सहजता से निभा सकती हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और लगातार प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सान्या अब करण जौहर की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

Read More :