Saree For Summer: गर्मी के मौसम में करनी है शादी अटेंड तो खरीद लें ऐसी साड़ी

Saree

कुछ ही दिन में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में जिसके-जिसके घर में भी शादी है, उन्होंने तो तैयारी पूरी कर भी ली होगी। पर, क्या आपने तैयारी कर ली है ? ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि शादी विवाह में शिरकत करने के लिए आपके पास भी खूबसूरत सी साड़ी होनी चाहिए।

अब जब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है तो इस मौसम को ध्यान में रखकर ही साड़ी खरीदनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप अपने लिए खूबसूरत सी साड़ी खरीद सकती हैं। 

साड़ी विद वेल्ट

गर्मी के मौसम में आप ऐसी शिफॉन फैब्रिक की साड़ी का चयन कर सकती हैं। लहरिया प्रिंट की ऐसी साड़ी के साथ चाहें तो स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। उसके साथ आपका अंदाज प्यारा लगेगा। इसके साथ अपने बालों को खुला करके ही लुक कंप्लीट करें। 

टिश्यू साड़ी

आजकल टिश्यू फैब्रिक की साड़ी काफी ट्रेंड में है। खासतौर पर युवा लड़कियों को ऐसी साड़ी काफी पसंद आती है। इसलिए आप चाहें तो शादी-विवाह के कार्यक्रम के लिए ऐसी साड़ी का चयन करें। इसके साथ मैचिंग का ब्लाउज पहनकर अपना लक पूरा करें।

नेट साड़ी

नेट फैब्रिक की साड़ी गर्मी के मौसम में अच्छी लगती है। ये शरीर को काफी आराम पहुंचाती है। ऐसे में आप बिना सोचे ऐसी नेट की साड़ी खरीदकर अपने कलेक्शन में शामिल करें। इसके साथ अपने बालों को खुला ही रखें, ताकि आपका लुक प्यारा और खूबसूरत दिखे। 

शिफॉन साड़ी

यदि आपको काफी ज्यादा गर्मी लगती है तो ऐसी प्रिंटेड शिफॉन फैब्रिक की साड़ी को खरीदकर रख लें। इसे कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी करें, क्योंकि शिफॉन की ऐसी साड़ी हमेशा काफी हल्के रंग में आती है। इसलिए ऐसी साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल अवश्य करें। 

रफल साड़ी

आज-कल ऐसी रफल साड़ी भी काफी ट्रेंड में रहती है। ऐसी हरे रंग की साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करें और शादी में पहनकर अपना जलवा बिखेरें। इस तरह की साड़ी में आपका अंदाज काफी प्यारा दिखेगा। 

सीक्विन साड़ी 

आप यदि कुछ अलग सी साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्विन वर्क की साड़ी कैरी करें। ऐसी साड़ी में आपका लुक कमाल का लगेगा। ग्लैमरस लुक के लिए आप ऐसी साड़ी का चयन कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव की ही साड़ी पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *