Hariyana: विधायक विनेश फोगाट को सरपंच ने सुना दिया “100कॉल पर उठा एक भी नहीं “

By Vinay | Updated: September 12, 2025 • 10:09 AM

हरियाणा (Hariyana) में लगातार हो रही बरसात और जलभराव ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जींद जिले की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हाल ही में बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुँचीं। उन्होंने किसानों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। लेकिन इस दौरे के दौरान स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने उन पर गंभीर आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया।

किसानों से मुलाकात और आश्वासन

विधायक विनेश फोगाट ने बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ समेत कई गाँवों का दौरा किया। यहाँ उन्होंने खेतों में भरे पानी का जायजा लिया और किसानों से सीधे बात की। किसानों ने फसल खराब होने और खेतों में लंबे समय से पानी भरे होने की शिकायत की। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी प्रभावितों को मुआवज़ा दिलाया जाएगा और विभागों को आदेश दिया गया है कि पानी निकासी की प्रक्रिया तेजी से की जाए ताकि आगे नुकसान न हो।

सरपंच प्रतिनिधि का आरोप

विधायक के दौरे के दौरान बुआना गाँव के सरपंच प्रतिनिधि सुधीर बुआना ने खुलकर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि जब गांवों में हालात बेहद खराब थे और किसान परेशानी में थे, तब विधायक ने किसी की भी कॉल रिसीव नहीं की। सुधीर ने आरोप लगाया कि उन्हें 100 से ज्यादा कॉल की गईं, लेकिन विधायक ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब जब 75 प्रतिशत पानी पहले ही उतर चुका है, तब विधायक दौरे कर रही हैं, जिससे यह केवल दिखावे जैसा लग रहा है।

जनता की निराशा

सुधीर बुआना का कहना था कि जनता ने एकजुट होकर विनेश फोगाट को विधायक बनाया था, लेकिन जब आपदा का समय आया तो उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों का साथ नहीं दिया। यह आरोप सीधे तौर पर विधायक की कार्यप्रणाली और जनता से उनके जुड़ाव पर सवाल खड़े करता है।

विधायक का रुख

हालाँकि विनेश फोगाट ने किसानों की शिकायतें सुनने और उन्हें राहत दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों से तुरंत पानी निकालने और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी हालत में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और सरकार से पूरी मदद दिलाई जाएगी।

breaking news congress Hariyana Hindi News naional news Sarpanch reprimanded MLA Vinesh Phogat vinesh phogat