नोट करें बिहारी स्टाइल रेसिपी
गर्मियों के मौसम में हम सभी को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऐसे में शरीर को अंदर से ठंडा रखने और स्वस्थ रहने के लिए सत्तू के शरबत को पीने की सलाह दी जाती है। सत्तू हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है, यह तो आप सभी जानते होंगे। आप गर्मियों में सत्तू के शरबत का सेवन कर सकते हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है और आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में सहायत साबित हो सकता है। लेकिन क्या आपने कभी बिहारी स्टाइल सत्तू का शरबत बनाया है। अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बिहारी स्टाइल सत्तू का शरबत बनाने के रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सामग्री
- चने का Sattu – आधा कप
- पोदीना के पत्ते – 10
- नीबू का रस- 2 चम्मच
- हरी मिर्च – आधी
- भुना जीरा – आधा छोटी चम्मच
- काला नमक – स्वादानुसार या आधा छोटी चम्मच
- नमक – एक चौथाई चम्मच या स्वादानुसार
ऐसे बनाएं सत्तू का शरबत
यह शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में Sattu लें और फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी मिलाते रहें। इसको तब तक घोलते रहें, जब तक इसके घोल में गांठ न बचें। अब इस मिक्सचर में आपको थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और फिर भुना जीरा और काला नमक मिलाएं। यह दोनों चीजें इसके स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। फिर बारीक कटी हरी मिर्च और हरा धनिया मिलाएं। अंत में आपको इस मिक्सचर में ठंडा पानी मिलाना है। इस आसान तरीके से Sattu का टेस्टी और हेल्दी Sattu का शरबत बनकर तैयार हो जाएगा।

एड कर सकते हैं बर्फ के टुकड़े
बता दें कि अब आप गिलास में छानकर सत्तू के शरबत को सर्व कर सकती हैं। अधिक ठंडा बनाने के लिए आप चाहें तो इसके कुछ बर्फ के टुकड़े एड कर सकते हैं। गर्मियों में सत्तू के शरबत का सेवन करने से स्वास्थ्य पर पॉजिटव असर देखने को मिलेगा और यह गर्मियों में आपके शरीर को अंदर से ठंडा बनाता है। बॉडी के हाइड्रेशन से लेकर एनर्जी तक और इम्यूनिटी से लेकर स्टैमिना तक के लिए सत्तू का शरबत फायदेमंद माना जाता है।
- Kaleshwaram : कालेश्वरम का ढहना बीआरएस की विफलता : उत्तम
- Dharni: धरणी से लाखों भूमि संबंधी समस्याएं पैदा हो गईं : पोन्नम प्रभाकर
- Miss World : सीएम ने की मिस वर्ल्ड पेजेंट-2025 की तैयारियों की समीक्षा
- Akhilesh: अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर सीधा वार
- Punjab: पंजाब में ड्रोन से नशा-हथियार तस्करी रोकने की स्ट्रेटजी