Jammu-Kashmir & Bihar: खेलो इंडिया 2025 में चमके सात्विक और उज्ज्वल

By digital | Updated: May 15, 2025 • 2:36 PM

खेलो इंडिया 2025: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के दौरान भारोत्तोलन में जम्मू-कश्मीर और बिहार के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।

सात्विक लूथरा को रजत, उज्ज्वल को कांस्य पदक

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सात्विक लूथरा ने 263 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। वहीं मेजबान बिहार के उज्ज्वल सिंह ने कुल 241 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पुरस्कार जीता।

स्वर्ण पुरस्कार हरियाणा के सनी भाटी ने जीता, जिन्होंने क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा का शानदार प्रदर्शन किया और सात्विक को पीछे छोड़ दिया।

रिकॉर्ड्स की झड़ी, अंतिम दिन रहा शांत

खेलो इंडिया 2025: पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 13 राष्ट्रीय युवा अभिलेख (Record) बने। इनमें से:

हालांकि, प्रतियोगिता के अंतिम दिन कोई नया अभिलेख नहीं बना।

महिला वर्ग में भी दिखा दम

केरल की अमृता पी सुनी ने +81 किग्रा वर्ग में 79 किग्रा स्नैच और 102 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता। आंध्र प्रदेश की नागा रामलक्ष्मी ने कुल 176 किग्रा के साथ रजत पदक और पंजाब की गगनदीप कौर ने 167 किग्रा के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

पिता से प्रेरणा पाकर अमृता बनीं चैंपियन

अमृता एनसीओई लखनऊ में ट्रेनिंग लेती हैं। उन्हें भारोत्तोलन का शौक अपने बापू से मिला, जो खुद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके बापू चाहते थे कि बेटी उनके सपने को आगे बढ़ाए और आज अमृता उस दिशा में दृढ़ता से कदम बढ़ा रही हैं।

अन्य पढ़ेंजेनसोल पर IREDA की बड़ी कार्रवाई, दिवालिया याचिका दाखिल
अन्य पढ़ें: Tourism: तुर्किए-अजरबैजान को भारतीय टूरिज्म बायकॉट से भारी झटका

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KheloIndia2025 #SatvikLuthra #SportsNews #UjjwalSingh #Weightlifting