स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अपार राहत देते हुए सूद दरों में कमी की है। बैंक ने रेपो रेट आधारित लोन ब्याज दर (RLLR) को 0.25% कम करके 8.25% कर दिया है। साथ ही, EBLR को भी 0.25% कम करके 8.65% कर दिया गया है। ये नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।
FD और सेविंग्स अकाउंट पर भी असर
जिस जगह लोन कम हुए हैं, वहीं खाताधारक को धक्का लगा है। SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सूद दरों में 0.10% से 0.25% तक की डिस्काउंट की है।
- 1-2 वर्ष की FD दर अब 6.70%
- 2 से 3 वर्ष की FD पर ब्याज दर 6.90%

अन्य बैंकों का हाल
- HDFC Bank ने सेविंग्स अकाउंट पर सूद दर कम 2.75% करे दी है।
- Bank of India ने होम लोन दरों में 0.25% की कमी की है और 400 दिन वाली विशेष डिपॉजिट स्कीम को निरुद्ध कर दिया है।
SBI ब्याज दर 2025
RBI की रेपो रेट कमी के बाद बैंकों ने सूद दरें कम कर्ज करे के सस्ता किया है, लेकिन इससे जमा पर रिटर्न घटा है।