SCO Summit: राजनाथ सिंह ने कहा- अब सुरक्षित नहीं आतंक के ठिकाने

By digital | Updated: June 26, 2025 • 10:45 AM

SCO Summit राजनाथ सिंह ने कहा- अब सुरक्षित नहीं आतंक के ठिकाने आतंकवाद पर भारत का स्पष्ट संदेश

SCO Summit 2025 में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को लेकर बेहद कड़ा और साफ संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अब आतंक के केंद्र कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत अब प्रत्युत्तर देने की क्षमता और इच्छाशक्ति दोनों रखता है।

ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ

SCO Summit: राजनाथ सिंह ने कहा- अब सुरक्षित नहीं आतंक के ठिकाने

SCO देशों को कड़ा संदेश

पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष निशाना

SCO Summit: राजनाथ सिंह ने कहा- अब सुरक्षित नहीं आतंक के ठिकाने

अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सहयोग

SCO Summit में राजनाथ सिंह की ओर से दिया गया यह बयान न केवल भारत की सुरक्षा नीति को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, आक्रामक रणनीति अपनाने के लिए तैयार है।
ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा उदाहरण है, और इससे आतंकवादियों के साथ-साथ उनके सरपरस्तों को भी सीधा संदेश मिल गया है—अब कोई भी सुरक्षित नहीं।

#AntiTerrorMessage #GeopoliticalNews #GlobalSecurity #IndiaDefence #IndiaPakistan #MilitaryOperation #OperationSindoor #RajnathAtSCO #RajnathSingh #RajnathSpeech #SCO2025 #SCOIndia #SCOSummit #Terrorism #TerrorSafeHavens