J&K : आतंकियों की तलाश के लिए 10 जगहों पर तलाशी अभियान जारी

By Anuj Kumar | Updated: July 19, 2025 • 9:22 AM

श्रीनगर में आतंक से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार कश्मीर घाटी के चार जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है जिसका उद्देश्य आतंकवादी स्लीपर सेल (Terrorist sleeper cell) और भर्ती मॉड्यूल का पता लगाना है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंक से जुड़े एक मामले में श्रीनगर की कई जगहों पर तलाशी अभियान जारी है। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग एक आतंकी मामले के सिलसिले में घाटी में कई जगहों पर तलाशी ले रही है।

अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) द्वारा कश्मीर घाटी के चार जिलों में 10 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। आतंकवादी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल का पता लगाने के लिए तलाशी ली जा रही है।उन्होंने बताया कि सीआईके की तलाशी गंदेरबल में छह, बडगाम में दो और पुलवामा व श्रीनगर में एक-एक जगह पर ली जा रही है। 

कश्मीर में अब तक कितने आतंकवादी मारे गए हैं?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2017 तक कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र दोनों में उग्रवाद के कारण लगभग 41,000 लोग मारे गए हैं, जिनमें 14,000 नागरिक, 5,000 सुरक्षाकर्मी और 22,000 आतंकवादी शामिल हैं।

जम्मू और कश्मीर में कितने सैनिक तैनात हैं?

भारतीय सशस्त्र बलों को खोज, बचाव और राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया (एनडीआरएफ और अन्य स्थानीय निकायों ने भी प्रयासों का समन्वय किया)। लगभग 30,000 सैनिक तैनात किए गए।

Read more : Bihar : 125 यूनिट फ्री बिजली का सबकुछ हो गया क्लियर, कितना आएगा बिल

# Breaking News in hindi # CIK news # Hindi news # Jammu & Kashmir news # Latest news # Police news # Terrorsit Sleeper Cell news