Stock Market Closing : सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 82,188 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: June 6, 2025 • 5:24 PM

निफ्टी भी 252 अंक बढ़कर 25003 पर पहुंचा; बैंकिंग और फाइनेंस शेयर में रही तेजी

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में आज यानी 6 जून को तेजी रही। सेंसेक्स 746 अंक की बढ़त के साथ 82,188 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 252 अंक की बढ़त रही। ये 25,003 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो और मेटल शेयर्स में आज ज्यादा बढ़त रही। श्रीराम फाइनेंस का शेयर 5.46% और बजाज फाइनेंस का शेयर 4.90% चढ़कर बंद हुआ। वहीं JSW स्टील के शेयर में 3.56% की तेजी रही।

बैंक निफ्टी आज अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। ये 817 अंक (1.47%) बढ़कर 56,578 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान इसने 56,695 का लेवल हुआ। वहीं इससे पहले इससे ये 55,699 पर ओपन हुआ था।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे, घरेलू निवेशकों ने खरीदे

कल शेयर बाजार में तेजी रही थी

Read more: Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी

#Sensex Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार